नशा समाज के विकास में बाधक है,नशे से दूर रहकर हम अपने परिवार, समाज एवं युवाओं को रखें सुरक्षित: राजेश मिश्रा टीआई सीपत ? Khabar 36 Garh is news bilaspur

बिटकुला में नशामुक्ति जागरूकता अभियान व नारीशक्ति सम्मान समारोह हुआ संपन्न

Mohammad Nazir Hossain chief editor bilaspur chhattisgarh
ख़बर 36 गढ़ न्यूज़ बिलासपुर। ग्राम भारती सरस्वती शिशु मंदिर, बिटकुला में शनिवार को नशामुक्ति जागरूकता अभियान एवं नारीशक्ति सम्मान समारोह 2025 का आयोजन बड़े ही उत्साह और सामाजिक एकता के साथ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेश मिश्रा थाना प्रभारी सीपत, हीरा लाल यादव ब्लाक समन्वयक मितानिन, श्रीमती सरीता पाटनवार प्रधान पाठिका रहे विशिष्ट अतिथि कविता सिदार सरपंच बनियाडीह,सरोज यादव, मधुलता पाटनवार एम टी कार्यक्रम की अध्यक्षता बिटकुला सरपंच बुधवारा बाई गंधर्व, उप-सरपंच कौशल पाटनवार ने किया वहीं नशामुक्ति अभियान के इस कार्यक्रम में सैकड़ों महिलाओं ने कहा कि अब अवैध शराब गांजा से करेंगे ग्राम पंचायत को सीपत थाना प्रभारी राजेश मिश्रा ने अपने प्रेरक उद्बोधन में कहा कि “नशा व्यक्ति ही नहीं, समाज के विकास में भी बाधक है। नशे से दूर रहकर हम अपने परिवार और आने वाली पीढ़ियों को सुरक्षित रख सकते हैं।”उन्होंने यह भी कहा कि “जहाँ नारी का सम्मान होता है, वहाँ समाज में शांति, संस्कार और प्रगति स्वतः आती है।”
छात्राओं ने आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से नशामुक्त समाज का संदेश दिया।
समारोह में समाज में उल्लेखनीय योगदान देने वाली महिलाओं को नारीशक्ति सम्मान से सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के अंत में ग्रामवासियों ने नशामुक्त समाज निर्माण का संकल्प लिया।
ग्राम पंचायत बिटकुला एवं आयोजन समिति ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

