bilaspur

समर्पण और दिशा ही सफलता की कुंजी’ : विजय कुमार पांडेय ? Khabar 36 Garh is News bilaspur

सपनों को दिशा, सफलता को मंजि़ल — सीपत में सुनील आईएएस एकेडमी का शुभारंभ, विद्यार्थियों में दिखा जबरदस्त उत्साह

         Mohammad Nazir Hossain chief editor bilaspur chhattisgarh

ख़बर 36 गढ़ न्यूज़ बिलासपुर। सीपत क्षेत्र के लिए रविवार का दिन शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं की दिशा में ऐतिहासिक साबित हुआ। प्रशासनिक सेवाओं की तैयारी को नया आयाम देने वाली ‘सुनील ढ्ढ्रस् एकेडमी’ का शुभारंभ रविवार को सीपत में भव्य रूप से किया गया। इस अवसर पर आयोजित मेगा सेमिनार में जिले और राज्य के प्रशासनिक अधिकारी, शिक्षाविद एवं सैकड़ों विद्यार्थी शामिल हुए।

सिलेबस ही सबसे बड़ा गुरु है, दिशा सही हो तो मंजि़ल निश्चित: पांडेय

मुख्य अतिथि वित्त विभाग रायपुर के संयुक्त संचालक श्री विजय कुमार पांडेय ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में कहा कि धान के अंकुरण के लिए अनुकूल वातावरण आवश्यक होता है, वैसे ही सफलता के लिए सही दिशा और वातावरण जरूरी है। सुनील आईएएस एकेडमी विद्यार्थियों के लिए वही अनुकूल माहौल प्रदान कर रही है। जीवन में लक्ष्य तय करें और उस दिशा में समर्पण के साथ बढ़ें, सफलता निश्चित ही आपके कदम चूमेगी। उन्होंने कहा कि एक सच्चा विद्यार्थी वही है जो अपने कर्तव्यों, दायित्वों और समाज के प्रति जिम्मेदार बने। किसी भी परीक्षा की तैयारी में सबसे बड़ा गुरु उसका सिलेबस होता है। यदि समर्पण सच्चा है तो कोई मंजि़ल दूर नहीं।

विशिष्ट अतिथि गुरुकुल आईएएस के संचालक बृजेंद्र शुक्ला ने कहा कि सीपत जैसे कस्बाई क्षेत्र में इस तरह की पहल युवाओं के लिए बड़ी सौगात है। प्रतियोगी परीक्षा में दो प्रकार के विद्यार्थी होते हैं — ईमानदार और समर्पित। जो खुद के प्रति ईमानदार है और मेहनत से नहीं डरता, वही सच्चा कॉम्पटीटर है। ज्ञान और सूचना सफलता की गारंटी हैं, बस निरंतरता बनाए रखनी चाहिए।

गाँव से उठेगी नई प्रतिभा, प्रशासन तक पहुँचेगी आवाज़ : सुनील निर्मलकर

एकेडमी के संचालक सुनील निर्मलकर ने कहा कि इस संस्थान का उद्देश्य ग्रामीण और कस्बाई युवाओं को वही गुणवत्ता और मार्गदर्शन देना है जो बड़े शहरों में मिलता है। अब सीपत के छात्रों को ढ्ढ्रस्, क्कस्ष्ट, बैंक, रेलवे, पुलिस या शिक्षक भर्ती परीक्षाओं की तैयारी के लिए शहर नहीं जाना पड़ेगा। हर गाँव से अधिकारी निकलेंगे, यही हमारा सपना है। उन्होंने बताया कि एकेडमी में अनुभवी शिक्षकों की टीम तैयार है, जिसमें उमेश डहरिया, धनंजय कुमार, नूतन साव सहित कई अनुभवी मार्गदर्शक शामिल हैं।

उद्घाटन व विद्यार्थियों की भागीदारी

कार्यक्रम का शुभारंभ माँ शारदे की छायाचित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। अध्यक्षता सीपत सरपंच श्रीमती मनीषा योगेश वंशकार ने की। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने प्रशासनिक सेवाओं की तैयारी को लेकर अपने प्रश्न पूछे, जिनका उत्तर अधिकारियों ने अपने अनुभवों के साथ दिया। कार्यक्रम का संचालन हिमांशु गुप्ता व आभार शिक्षक उमेश डहरिया ने व्यक्त किया। अतिथियों का स्वागत संस्थान परिवार की ओर से स्मृति चिन्ह भेंटकर किया गया। इस दौरान संचालक सुनील निर्मलकर, उपसंचालिका छाया निर्मलकर, धनंजय सर, हरि साहू, नूतन साव, अनंत धीवर, रजत सत्यार्थी, दिव्यानी सहित एकेडमी परिवार उपस्थित रहा।

हर सपना होगा साकार: विद्यार्थियों में नई ऊर्जा

कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों का उत्साह देखने लायक था। सभी ने एक स्वर में कहा कि अब सीपत में भी बड़े सपनों की उड़ान संभव है। एकेडमी की शुरुआत ने युवाओं में नई ऊर्जा और आत्मविश्वास का संचार किया है सुनील आईएएस एकेडमी — जहाँ हर सपना पाएगा दिशा, और हर विद्यार्थी पाएगा मंजि़ल।

Back to top button
error: Content is protected !!