श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का ग्राम परसाही में 30 नवंबर से 6 दिसंबर तक ? Khabar 36 Garh is News bilaspur chhattisgarh

गोस्वामी परिवार की ममता मई मां स्वर्गीय श्रीमती कुंती देवी गोस्वामी की वार्षिक श्राद्ध में चित्रकूट के कथा वाचक पंडित श्री कृष्ण गोपाल शास्त्री जी होंगे वेदव्यास

Mohmmad Nazir Hossain chief editor bilaspur
ख़बर 36 गढ़ न्यूज़ बिलासपुर : सीपत परसाही (धनियां)में 30 नवंबर से 6 दिसंबर तक बहेगी संगीतमई अमृत रूपी श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ की धारा प्रारंभ होगी l जिसमें गोस्वामी परिवार की ममता मई मां स्वर्गीय श्रीमती कुंती देवी गोस्वामी की वार्षिक श्राद्ध में चित्रकूट के कथा वाचक पंडित श्री कृष्ण गोपाल शास्त्री जी की मुखार वृंद से कथा का श्रवण करेंगे l प्रतिदिन कथा प्रारंभ होने का समय दोपहर 3बजे से शाम 7 बजे महाआरती से संपन्न होगी l कथा का शुभारंभ शोभायात्रा के साथ भागवत महात्म्य 30 नवंबर से प्रारंभ होगी द्वितीय दिन नारद जी का पूर्ण चरित्र, सुखदेव जी का आगमन तृतीय दिवस भगवान के 24 अवतारों का संक्षिप्त वर्णन, विदुर चरित्र चतुर्थ दिन प्रहलाद चरित्र समुद्र मंथन कृष्ण जन्मोत्सव पंचम दिन की कथा में पूतना उद्धार, बाल लीला, गोवर्धन पूजा और अंतिम दिवस 5 दिसंबर को कंस वध श्री कृष्ण रुकमणी विवाह उत्सव के साथ कथा का समापन होगा l प्रतिनिधि रात्रि में कीर्तन भजन,जगराता कार्यक्रम, छत्तीसगढ़ी लोककारों के द्वारा विशेष प्रस्तुतियों के साथ भक्तिमय वातावरण भगवत भजन होगी l इसमें मुख्य यजमान के रूप में कैलाश अन्नू गोस्वामी,ओम स्वाती गोस्वामी है ,इसके अलावा कथा का कार्यभार एवं देखरेख में आयोजक कर्ता शिवरतन गिरी गोस्वामी, रतन गिरी गोस्वामी, हीरा गिरी गोस्वामी, नीलमणि गोस्वामी, अशोक गोस्वामी, नंदनी लक्ष्मण गोस्वामी, कल्पना राजेश्वर गोस्वामी, नूतन विजय पुरी गोस्वामी, मंजू रामेश्वर गोस्वामी, सरोज जगन्नाथ गोस्वामी, पार्वती गोस्वामी, संतोषी गोस्वामी, रिया गोस्वामी,विजय गोस्वामी विनय गोस्वामी, सृजल गोस्वामी,प्रफुल्ल गोस्वामी मोक्ष गोस्वामी देवव्रत गोस्वामी दृष्टि गोस्वामी मोटू गोस्वामी शनि गोस्वामी हेमंत गोस्वामी वीर गोस्वामी परी गोस्वामी जागृति गोस्वामी सहित गोस्वामी परिवार का इस श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ का महत्वपूर्ण योगदान रहेगा

