हाथियों का झुंड पहुंचा सीपत क्षेत्र ;महिला पर हमला. किसान की फसल चौपट वन विभाग सक्रिय ? Khabar 36 Garh is News bilaspur
सीपत के करीब ठरकपुर भरुवाडीह जंगल पहुंचा हाथियों का झुंड; महिला पर हमला. किसान की फसल चौपट वन विभाग अलर्ट, स्कूल में छुट्टी

पीडि़तों को तत्काल मुआवजा दिलाया जाए – जिला पंचायत सदस्य राजेंद्र धीवर , प्रशासन मुस्तैद, हाथी की हर गतिविधि पर निगरानी, जंगलों में सर्च ऑपरेशन जारी
Mohammad Nazir Hossain chief editor bilaspur। ख़बर 36 गढ़ न्यूज़ बिलासपुर: सीपत क्षेत्र में दो वर्षों के अंतराल के बाद एक बार फिर हाथियों का आतंक लोगों की नींद उड़ाता नजर आ रहा है। शुक्रवार देर रात कटघोरा वनमंडल से भटककर चार हाथियों का दल सीपत क्षेत्र में प्रवेश कर गया, जिससे ग्रामीण इलाकों में दहशत का माहौल बन गया है। हाथियों का एक दल सीपत सर्किल के भरुवाडीह बिट में आबादी के बिल्कुल करीब पहुंच गया, जबकि तीन हाथी खोंधरा सर्किल की ओर बढ़ते देखे गए। शनिवार सुबह तक एक हाथी खोंधरा सोंठी कारीछापर ठरकपुर मार्ग से होता हुआ भरुवाडीह जंगल में पहुंच गया।
जलाऊ लकड़ी लेने गई महिला पर हमला, गंभीर रूप से घायल
शनिवार सुबह लगभग 5.30 बजे भरुवाडीह निवासी संत बाई ऊईके (पति भोलाराम) जलाऊ लकड़ी लेने जंगल गई थीं। इसी दौरान भटके हुए हाथी ने उन पर अचानक हमला कर दिया। हमले में महिला की कमर सहित शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आईं। घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घायल महिला को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। हालांकि, 108 एंबुलेंस उपलब्ध न होने के कारण वन विभाग को पुलिस की 112 वाहन की मदद लेनी पड़ी, जिसे लेकर ग्रामीणों में नाराजगी भी देखने को मिली। फिर उसे सीपत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाकर उपचार किया जा रहा है

प्रजनन काल में झुंड से बिछड़ा है हाथी – गढे़वाल डिप्टी रेंजर
सीपत सर्किल के डिप्टी रेंजर लक्ष्मीकांत गढ़ेवाल ने बताया कि हाथी का इस तरह भटकना प्रजनन काल का प्रभाव है। उन्होंने कहा हाथी झुंड से बिछड़ गया है। उसकी हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। ठरकपुर और भरुवाडीह जंगल में सघन सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। ग्रामीणों से अपील है कि जंगल की ओर न जाएं।
हाथी ने भरुवाडीह में एक प्लॉट की फेंसिंग तोड़ दी और आसपास के कई खेतों में खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचाया। ग्राम पोड़ी निवासी सदानंद साहू की लगभग एक एकड़ फसल को हाथी ने पूरी तरह रौंद डाला, जिससे उन्हें भारी आर्थिक क्षति उठानी पड़ी है। पीडि़त किसान ने प्रशासन से तत्काल मुआवजा राशि की मांग की है। गांव के आसपास कई स्थानों पर हाथी के पगचिह्न मिलने से ग्रामीणों में भय का माहौल व्याप्त है।
बच्चों की सुरक्षा को लेकर स्कूल में छुट्टी
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए भरुवाडीह प्राथमिक शाला की सुबह पाली के बच्चों को अवकाश घोषित कर दिया गया। वन विभाग की टीम लगातार गांव और आसपास के क्षेत्रों में गश्त कर रही है।
जिला पंचायत सदस्य राजेंद्र का कड़ा बयान
जिला पंचायत सदस्य राजेंद्र ने घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि पीडि़त महिला और किसान को हर हाल में तत्काल मुआवजा दिया जाना चाहिए। यह केवल वन विभाग ही नहीं, पूरे प्रशासन की संवेदनशीलता की परीक्षा है। ग्रामीणों की सुरक्षा सर्वोपरि है।
जनपद सदस्य प्रतिनिधि व सरपंच ने कहा : भय और नुकसान से ग्रामीण बेहाल
जनपद पंचायत सदस्य प्रतिनिधि विजय गुप्ता एवं ग्राम सरपंच प्रमोद कुमार कश्यप ने कहा कि हाथी गांव तक आ गया, यह बेहद चिंताजनक है। ग्रामीण रात भर जागकर पहरा दे रहे हैं। जिनकी फसल नष्ट हुई है, उन्हें शीघ्र राहत मिलनी चाहिए।
वन प्रबंधन समिति की सक्रियता
हाथी के गांव में प्रवेश की सूचना मिलते ही वन प्रबंधन समिति सर्किल सीपत के अध्यक्ष राजेश्वर कौशिक को जानकारी दी गई, जिसके बाद वन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची।

