सीपत

सीपत पुलिस ने 17 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Mohammad Nazir Hussain

सीपत थाना में अधिक से अधिक वारंट तामिली कर माननीय न्यायालय में पेश करने का हुआ दिशा निर्देश


चार दिवस के भीतर थाना सीपत पुलिस ने 17 गिरफ्तारी वारंट तामील कर माननीय न्यायालय में पेश किया

सीपत: ख़बर 36 गढ़ न्यूज़ 26 फरवरी 2024:- मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री रजनेश सिंह (भापुसे) जिला बिलासपुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया ग्रामीण अर्चना झा एवं उप पुलिस अधीक्षक उद्दयन बेहार मुख्यालय जिला बिलासपुर महोदय द्वारा थाना में अधिक से अधिक वारंट तामिली कर माननीय न्यायालय में पेश करने की दिशा निर्देश प्राप्त होने पर उक्त निम्न वारंटो को तामिल कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है-

आरोपीयों का नाम- 1.सुरेश सोनझरी पिता महेश्वर सोनझरी उम्र 29 साल निवासी मडई भांठापारा थाना सीपत जेएमएफसी रूचिता अग्रवाल अपराध / प्रकरण कमांक 303/20 2065/20

2.अर्जुन सिंह सोरठे पिता तुलसी राम सोरठे उम्र 70 साल निवासी बसहा थाना सीपत जेएमएफसी कुमारी श्वेता अवस्थी अपराध / प्रकरण कमांक 154/17 4636/17

3.चेतन साहू पिता स्व तिजाउ राम साहू उम्र 70 साल निवासी सीपत जेएमएफसी कुमारी रूचिता अग्रवाल कुमारी अपराध / प्रकरण कमांक 347/20 2165/20

  1. बली मालिया पिता माथुर मालिया उम्र 20 साल निवासी मटियारी थाना सीपत जिला बिलासपुर जेएमएफसी एश्वर्या दिवान अपराध / प्रकरण कमांक 249/18 4649/18
  2. ददानी सिसोदिया पिता मनराखन सिसोदिया उम्र 22 साल निवासी मटियारी थाना सीपत जेएमएफसी एश्वर्या दिवान अपराध / प्रकरण कमांक 249/18 4649/18
  3. शिव प्रसाद पिता साधराम सिदार उम्र 42 साल निवासी नवागांव कौडिया थाना सीपत जिला जेएमएफसी राजेश्वरी सूर्यवंशी अपराध / प्रकरण कमांक 43/17 1230/17 7.गोदा बाई पति गेंदराम यादव उम्र 65 साल निवासी नवागांव कौडिया थाना सीपत जेएमएफसी राजेश्वरी सूर्यवंशी अपराध / प्रकरण कमांक 43/17 1230/17 8.मिठठू लाल श्रीवास पिता रमेलाल उम्र 72 साल निवासी बसहा थाना सीपत माननीय न्यायालय का नाम जेएमएफसी कुमारी श्वेता अवस्थी अपराध / प्रकरण कमांक 154/17 4636/17

9.जागेश्वर साहू पिता बिसाहू राम साहू उम्र 42 साल निवासी बसहा थाना सीपत जेएमएफसी कुमारी श्वेता अवस्थी अपराध / प्रकरण कमांक 154/17 4636/17

  1. सरजू सिंह पिता मुंशी राम सोरठे उम्र 55 साल निवासी बसहा थाना सीपत जिला बिलासपुर जेएमएफसी कुमारी श्वेता अवस्थी अपराध / प्रकरण कमांक 154/17 4636/17
  2. मैन सिंह उईके पिता अगर सिंह उम्र 61 साल निवासी बसहा थाना सीपत जिला बिलासपुर जेएमएफसी कुमारी श्वेता अवस्थी अपराध / प्रकरण कमांक 154/17 4636/17
  3. दिलीप साहू पिता राजकुमार साहू उम्र 33 साल जेएमएफसी निवासी पंधी थाना सीपत जिला बिलासपुर छ.ग. जेएमएफसी कुमारी रूचिता अग्रवाल अपराध / प्रकरण कमांक 131/20 4019/20
  4. सुरेश साहू पिता राजकुमार साहू उम्र 32 साल निवासी पंथी थाना सीपत जेएमएफसी कुमारी रूचिता अग्रवाल अपराध / प्रकरण कमांक 131/20 2419/20
  5. विरेन्द्र साहू पिता राजकुमार साहू उम्र 27 साल निवासी पंधी थाना सीपत जिला बिलासपुर छ.ग. जेएमएफसी कुमारी रूचिता अग्रवाल अपराध / प्रकरण कमांक 131 / 20 2419/20
  6. विनोद साहू पिता राजकुमार साहू उम्र 25 साल निवासी पंधी थाना सीपत जिला बिलासपुर छ.ग. जेएमएफसी कुमारी रूचिता अग्रवाल अपराध / प्रकरण कमांक 131/20 2419/20
  7. किर्ती कुमार पिता रामलाल घृतलहरे उम्र 58 साल निवासी मटियारी थाना सीपत जिला बिलासपुर जेएमएफसी अंकिता कश्यप अपराध / प्रकरण कमांक 292/18 5080/18
  8. प्रहलाद वर्मा पिता राजकुमार वर्मा उम्र 30 साल निवासी सीपत थाना सीपत जिला बिलासपुर छ.ग. जेएमएफसी कुमारी रूचिता अग्रवाल अपराध / प्रकरण कमांक 26/20 2863/20

उक्त रेड कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी. नरेश कुमार चौहान के साथ सउनि अभय सत्यार्थी, सउनि शिव सिंह बक्साल, प्र.आर. 568 सुबंध सिदार, प्र.आर. 1065 गंगाधर कंवर, आरक्षक मुरीत बघेल, धर्मेन्द्र कश्यप, धर्मेन्द्र सूर्यवंशी, मुकेश सूर्यवंशी, धीरज कश्यप, दिनेश कर्ष, दीपक साहू, म.आर. प्रियंका मिश्रा का सराहनीय योगदान रहा है।

कैफियत– विशेष अभियान चलाकर आरोपी को पकड़कर माननीय न्यायालय पेश किया गया हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!