bilaspur

जनपद सदस्य रेवाशंकर साहू ने कांग्रेस को कहा अलविदा,समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल ? Khabar 36 Garh is news bilaspur

भाजपा को मिली बड़ी ताकत : जनपद सदस्य रेवाशंकर साहू सैकड़ों समर्थकों संग भाजपा में शामिल

मोदी-साय की जनकल्याणकारी नीतियों से प्रभावित होकर लिया भाजपा में प्रवेश, क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए करूंगा समर्पित प्रयास : रेवाशंकर साहू

         Mohammad Nazir Hossain chief editor bilaspur chhattisgarh

ख़बर 36 गढ़ न्यूज़ बिलासपुर। ग्राम गतौरा में रविवार को आयोजित विधानसभा स्तरीय एसआईआर कार्यशाला राजनीतिक दृष्टि से ऐतिहासिक साबित हुई, जब जनपद सदस्य एवं कबड्डी संघ के मस्तूरी ब्लॉक अध्यक्ष रेवाशंकर साहू ने कांग्रेस को अलविदा कहकर सैकड़ों समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर क्षेत्र में भाजपा के प्रति जबरदस्त उत्साह और ऊर्जा देखने को मिली।


कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू उपस्थित रहे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी, जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश सूर्यवंशी, जिला महामंत्री एस. कुमार मनहर एवं अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री चंद्रप्रकाश सूर्या की गरिमामयी उपस्थिति रही। एसआईआर सम्मेलन के दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने जनपद सदस्य रेवाशंकर साहू सहित उनके समर्थकों को भाजपा गमछा व माला पहनाकर पार्टी में विधिवत प्रवेश कराया। भाजपा में शामिल होने वालों में जनपद सदस्य रेवाशंकर साहू के साथ प्रदीप कुमार राठौर, सुभाष साहू, श्याम कुमार, मुकेश साहू, शुभम राठौर, नंदकिशोर राठौर, खिलेश राठौर, नीलेश राठौर, साहिल वस्त्रकार, दीपक पटेल, दुर्गेश साहू, राजू साहू, भजोलाल, श्यामलाल यादव, कृष्ण कुमार कुम्हार, मंगल, संदीप, शिवनारायण साहू, गजेंद्र पटेल, मोनू साहू, धनेश्वर प्रसाद राठौर सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इसे क्षेत्र में भाजपा के लिए एक बड़ा राजनीतिक संदेश माना जा रहा है। इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने कहा कि भाजपा आज देश की सबसे बड़ी और विश्वसनीय पार्टी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से आगे बढ़ रहा है। जनपद सदस्य रेवाशंकर साहू एवं उनके साथियों का भाजपा में आना संगठन को और मजबूत करेगा। इनके अनुभव और जनाधार से पार्टी को निश्चित रूप से लाभ मिलेगा। भाजपा में प्रवेश के बाद जनपद सदस्य रेवाशंकर साहू ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की जनहितकारी योजनाओं, गरीब-किसान-युवा हितैषी नीतियों और सुशासन से प्रभावित होकर मैंने भाजपा का दामन थामा है। मेरा उद्देश्य क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए पूरी निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करना है। भाजपा ही वह पार्टी है जो अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाने का कार्य करती है। रेवाशंकर साहू के भाजपा प्रवेश के बाद जिला कार्यसमिति सदस्य राधेश्याम मिश्रा, पिछड़ा वर्ग जिला महामंत्री यदूराम साहू, गतौरा सरपंच श्रीमती मीना वस्त्रकार, जनपद सदस्य अंजनी पटेल, उषा केवट, मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र पटेल, महामंत्री आशीष बांकरे, श्यामलाल पटेल, युवा मोर्चा अध्यक्ष भास्कर पटेल, कमलेश साहू, नरेंद्र वस्त्रकार, राजेंद्र मिश्रा, दारा राठौर, प्रदीप राठौर, श्याम खांडेकर, राजेंद्र बंसल, प्रशांत यादव, यशवंत गोस्वामी, प्रशांत राठौर, रवि श्रीवास, बसंत पूरी गोस्वामी सहित अनेक पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। कार्यशाला एवं इस राजनीतिक घटनाक्रम से यह स्पष्ट हो गया कि मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा की पकड़ और अधिक मजबूत हुई है, तथा आने वाले समय में इसका असर राजनीतिक समीकरणों पर साफ तौर पर देखने को मिलेगा।

Back to top button
error: Content is protected !!