मस्तूरी रिस्दा पंचायत में लगभग 40 से 50 सालों से शासकीय भूमि पर मकान बनाकर कब्जा, सरपंच उस भूमि पर तालाब निर्माण करवाना चाहते है,जनदर्शन में कलेक्टर ने सुनी लोगों की समस्याएं ? Khabar 36 Garh is News bilaspur

मस्तूरी रिस्दा पंचायत में लगभग 40 से 50 सालों से शासकीय भूमि पर मकान बनाकर कब्जा, सरपंच उस भूमि पर तालाब निर्माण करवाना चाहते है। कलेक्टर ने सीईओ जे आर भगत जनपद पंचायत मस्तुरी को मामले की जांच कर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए

Mohmmad Nazir Hossain chief editor bilaspur
ख़बर 36 गढ़ न्यूज़ बिलासपुर, 23 दिसम्बर 2025/ कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने साप्ताहिक जनदर्शन में आज दूर-दराज से पहुंचे ग्रामीणों की फरियाद सुनी। उन्होंने एक-एक कर प्रत्येक व्यक्ति से मुलाकात कर उनका आवेदन लिया और आवश्यक कार्रवाई के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। लोगों ने जनदर्शन में व्यक्तिगत एवं सामुदायिक हित से जुड़े विषयों को लेकर जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करते हुए आवेदन दिया। नगर निगम कमिश्नर श्री प्रकाश कुमार सर्वे और एडीएम श्री शिवकुमार बनर्जी ने लोगों की समस्याओं को सुना।
जनदर्शन में आज रिस्दा ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने सरपंच गौरव सिंह चंदेल के विरूद्ध ज्ञापन सौंपने हुए मामले में उचित कार्यवाही की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि वे ग्राम रिस्दा में लगभग 40 से 50 सालों से शासकीय भूमि पर मकान बनाकर निवासरत है। वर्तमान सरपंच उस भूमि पर तालाब निर्माण करवाना चाहते है। कलेक्टर ने सीईओ जनपद पंचायत मस्तुरी को मामले की जांच कर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश है। सकरी तहसील के ग्राम पंचायत देवरीकला निवासी हरीशंकर साहू ने शासकीय उचित मूल्य दुकान के संचालक द्वारा किये जा रहे गड़बड़ी की शिकायत की। संचालक द्वारा हितग्राहियों को केवल शक्कर का वितरण किया गया एवं चावल अगले माह ले जाने की बात कहीं गई। कलेक्टर ने मामले को खाद्य नियंत्रक अधिकारी को सौंपा। बरतोरी निवासी निर्मला डहरिया ने जनदर्शन में कलेक्टर से मुलाकात कर मोटराइज्ड ट्रायसायकल दिलाने की मांग की। निर्मला ने बताया कि वह एक पैर से विकलांग है जिससे उन्हें आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कलेक्टर ने संयुक्त संचालक समाज कल्याण को मामले को सौंपते हुए कार्यवाही के निर्देश दिए। सीपत निवासी कुशल रजक ने एनटीपीसी में चल रही भर्ती प्रक्रिया अंतर्गत नौकरी दिलाने की मांग की। उन्होंने बताया के एनटीपीसी सीपत द्वारा उनकी 1.06 एकड़ जमीन अधिगृहित की गई थी। दस्तावेज जमा करने में देरी होने के कारण कुछ माह पूर्व भर्ती प्रक्रिया से उन्हें बाहर कर दिया गया था। प्रकरण को एसडीओ मस्तुरी देखेंगे।
