bilaspur

ग्राम देवरी: सीपत पुलिस ने समूह के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार ? Khabar 36 Garh is news bilaspur chhattisgarh

  आरोपी के द्वारा महिला समूह  बनाकर सखी बैंक में पैसा जमा कराने के नाम  पर की जा रही थी धोखाध़डी




1. एजेंट श्रीमती आरती देवी जांगडे पति राम प्रसाद जांगडे उम्र 37 साल निवासी ग्राम देवरी थाना सीपत जिला बिलासपुर छ0ग0


आरोपी से जप्त सामग्री
सखी बैंक के पास बुक एवं आवक जावक रजिस्टर



        Mohammad Nazir Hossain chief editor bilaspur chhattisgarh
ख़बर 36 गढ़ न्यूज़ बिलासपुर : मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थिया श्रीमति पार्वती केसरवानी पति शिव कुमार केसरवानी उम्र 35 साल निवासी देवरी थाना सीपत जिला बिलासपुर छ0ग0 ने थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन पर से रिपोर्ट दर्ज करायी कि सखी केडिट सहकारी समिती मार्य0 सखी बैंक मस्तुरी एजेंट आरती देवी जांगडे व सीईओ हेमलता साहू के द्वारा प्रार्थिया तथा गांव मे अन्य लोगो के साथ सखी बैंक मे पैसा जमा करवाने के नाम पर वर्ष 2012 से  2025 तक लगातार हर माह समूह की महिलाओं से पैसा जमा करवाकर  कुल 3,13,883 रूपये की धोखाधडी किये जाने के संबंध में थाना सीपत में पराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, प्रकरण को गंभीरता से लेते हुये वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सीपत द्वारा तत्काल टीम तैयार कर धोखाधडी करने वाले आरोपियो को गिरफ्तार करने की दिशा निर्देश पर प्रकरण के आरोपिया श्रीमती आरती देवी जांगडे की पता तलाश कर तत्काल हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पुछताछ पर अपराध स्वीकार करने पर आरोपिया से सखी बैंक की पास बुक, निकासी पर्ची एवं जमा पर्ची, हिसाब किताब का आवक जावक रजिस्टर को जप्त कर आरोपिया को विधिवत दिनांक 07.01.2026 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में सउनि धर्मेंद्र यादव, महिला आरक्षक प्रीतिदास का सराहनीय योगदान रहा

Back to top button
error: Content is protected !!