हिंदू समाज को संगठित राष्ट्र निर्माण में सामाजिक सहभागिता जरूरी,,,, डा़ विनोद तिवारी ? Khabar 36 Garh is news bilaspur chhattisgarh

गौ माता की रक्षा करना हम सबका दायित्व बनता है,,,, सर्वेश्वर दास महाराज

हिंदुत्व सनातन से ही अपनी संस्कार संस्कृति को जान पाते है इस से हमारा जीवन सफल होती है : श्वेता खांडेकर
खम्हरियां मंडल उनी में विशाल हिन्दू सम्मेलन का आयोजन सम्पन्न
Mohammad Nazir Hossain chief editor bilaspur
ख़बर 36 गढ़ न्यूज बिलासपुर,,,,, मस्तूरी विकासखंड खम्हरियां मंडल अंतर्गत ग्राम पंचायत उनी खम्हरियां में विशाल हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया वक्ताओं ने बताया कि हिंदू सम्मेलन का प्रमुख उद्वेश्य हिंदू समाज को संगठित करना, सामाजिक समरसता,और राष्ट्र हित के विषयों पर जागरूकता,मनखे मनखे एक समान था l सर्वप्रथम अतिथियों के द्वारा भारत माता की प्रतिमा पर फूल माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया l कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता श्री डा़ विनोद तिवारी समाज सेवी ने कहा कि हिंदुत्व की अपने सनातन धर्म की रक्षा हम सब भारतवासियों को दायित्व बनता है l हमें इस बात ध्यान रखना होगा कि आने वाला समय भविष्य भारत का सुनहरा और उज्जवल होगा l जो युवा पीढ़ियों के हाथों में होगी l जिसके लिए हम सब एक रहे और अपने धर्म देश व समाज की रक्षा करने के लिए आगे रहे l गौ माता की रक्षा करना सभी का कर्तव्य बनता है ने कहा कि एक साथ एक मंच पर और हिंदू समाज संगठित इस सम्मेलन पर उपस्थित सर्वेश्वर दास महाराज ने संबोधित करते हुए कहा कि अपने छत्तीसगढ़ में भी हिंदू समाज के संगठन भी काम कर रहा है l हिंदू समाज एक साथ एक मंच पर आकर कोई काम करें कोई विचार करें और उसका केवल एक ही उद्देश्य होना चाहिए कि भारत माता की जय l भारत शिक्षा में विश्व गुरु था l हमने अपनी संस्कृति और सभ्यता को बचा कर रखा है l जब जब धर्म की हानि हुई उसको संभालने के संत समाज आगे आए l स्वतंत्रता के बाद देश की आज क्या स्थिति है l हमारा देश कहा से चला था और आज कहा पर खड़ा है l आज भारत ज्ञान और विज्ञान में सबसे आगे है l समाज की शिक्षित वर्ग किस दिशा में जा रहा उसे देखना होगा l दूसरी समस्या विस्तारवादी चर्च लोगो के भ्रम के कारण इनकी संख्या समाज में कितनी बढ़ती जा रही है l तीसरी समस्याएं वामपंथी समस्या है l विश्व की बाजारवादी शक्तियों ने आज हमारे बीच समस्या पैदा की है l इन शक्तियों को लड़ने के लिए हमें पंच परिवर्तन करना जरूरी है जिसमें सामाजिक समरसता, कुटुम्ब प्रबोधन,पर्यावरण की समस्या, नागरिक शिष्टाचार, स्व का बोध होना चाहिए इस

सम्मेलन में श्वेता खांडेकर समाज सेविका व सरपंच खम्हरियां ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हिंदुत्व सनातन से ही अपनी हम अपनी संस्कार संस्कृति को जान पाते है l इसी से हमारा जीवन सफल होती है और हम कैसे अच्छे जीवन जीते इसी से हम सिख पाते है l हमें किस तरह से उसे अपने जीवन में उतारना है l अपने जीवन को सफल बनाने के लिए उसको किस तरह से आत्मसात करना है हम भूल जाते हैं और हम किसी और अन्य के बताएं मार्ग पर चलने लगते हैं जो हमारे जीवन के लिए बिल्कुल भी अनुकूल स्थिति पैदा नहीं करता l हिंदू धर्म में मातृ शक्ति जननी है सृजन करता है और पालनहार है जिस तरह से हमारे धर्म ग्रंथो में मातृ शक्ति को माता का स्थान दिया गया है हम अपनी राष्ट्र को भी माता का के रूप में पूजते हैं l मातृ शक्ति को पूजनीय नहीं मानते हैं l हमें अपने हिंदू धर्म की श्रेष्ठता को बनाए रखने के लिए हम अपने हिंदू धर्म के संस्कारों को संस्कृति को अपने जीवन में उतरना चाहिए
इस अवसर पर खम्हरियां मंडल ग्रामों के सरपंच एवं प्रतिनिधि, सहित क्षेत्र के धर्मप्रेमी,युवाओं,मातृशक्ति, सामाजिक कार्यकर्ताओं की अधिक संख्या में उपस्थित रहे

