सीपत क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 22 जनवरी से,,,इनामों की बौछार ? Khabar 36 Garh is news bilaspur chhattisgarh

प्रतियोगिता में प्रथम स्थान 31 हजार एवं ट्रॉफी,मेलाराम साहू प्रदेश अध्यक्ष व्यापार संघ व फाइनल मैन ऑफ द मैच 1101 सलीम विरानी अध्यक्ष इंटक यूनियन एनटीपीसी सीपत

Mohammad Nazir Hossain chief editor bilaspur chhattisgarh
ख़बर 36 गढ़ न्यूज़ बिलासपुर: सीपत क्रिकेट क्लब ने तत्वाधान में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 22 जनवरी से सीपत महाविद्यालय के मैदान में प्रारंभ होगी l इस प्रतियोगिता में पहले आने वाले 32 टीम को ही प्रतियोगिता में प्रवेश दिया जाएगा l इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान 31 हजार एवं ट्रॉफी, मेलाराम साहू प्रदेश अध्यक्ष व्यापार संघ,द्वितीय स्थान 16 हजार एवं ट्रॉफी सुनिल निर्मलकर तृतीय स्थान 10 हजार एवं ट्रॉफी राकेश लैहर्षण चतुर्थ स्थान 6 हजार एवं ट्रॉफी ऊषा कौशिक की स्मृति में संदीप कौशिक द्वारा तथा मैन ऑफ द सीरीज रेंजर सायकल एवं ट्रॉफी सुनिल सिंह गोपाल लार्ज के द्वारा प्रदान किया जाएगा l इसके अलावा फाइनल मैन ऑफ द मैच 1101 सलीम विरानी अध्यक्ष इंटक यूनियन एनटीपीसी सीपत , प्रत्येक मैच में हैट्रिक विकेट,छक्का चौका, शतक, अर्धशतक लगाने पर इनामों की झड़ी लगेगी l अन्य इनाम भी प्रतियोगिता के दौरान रखी जाएगी l प्रतियोगिता में नियम एवं शर्ते समिति के पास सुरक्षित रहेगी l प्रत्येक मैच 8 ओवर एवं फाइनल मैच 10 ओवर का होगा l उक्त जानकारी आयोजन समिति के सदस्य आकाश जायसवाल एवं टील्ली वर्मा ने दी है l

