bilaspur

कवर्धा में मुस्लिम समाज आक्रोशित! विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (SIR) में झूठे दावों से सैकड़ों नाम कटवाने की कोशिश, SDM-कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन ? Khabar 36 Garh is News Raipur Chhattisgarh

झूठी दावा-आपत्ति दर्ज करने वालों के खिलाफ तत्काल सख्त कार्रवाई,फर्जी आवेदनों की जांच कर दोषियों पर कानूनी एक्शन करने की मांग

          Mohammad Nazir Hossain chief editor Raipur

ख़बर 36 गढ़ न्यूज़ रायपुर: SIR मामले में 22 जनवरी 2026  कबीरधाम जिले के कवर्धा शहर में मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया के दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों के खिलाफ बड़े पैमाने पर झूठे आरोप और फर्जी आपत्तियां दर्ज करने का मामला सामने आया है। दशकों से यहां बसे मुस्लिम परिवारों के नाम मतदाता सूची से हटवाने की कथित साजिश के खिलाफ मुस्लिम समाज में गहरा आक्रोश फैल गया है।



समाज के प्रतिनिधियों ने आरोप लगाया है कि कुछ असामाजिक तत्वों ने SIR प्रक्रिया का दुरुपयोग करते हुए फर्जी दावा-आपत्तियां दाखिल कीं, जिससे स्थानीय मुस्लिम मतदाताओं को उनके मताधिकार से वंचित करने की कोशिश की जा रही है। यह घटना न केवल एक समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचा रही है, बल्कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर भी सवाल खड़े कर रही है।

आक्रोशित मुस्लिम समाज ने इस मुद्दे पर एकजुट होकर SDM और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में मुख्य मांगें इस प्रकार हैं:

झूठी दावा-आपत्ति दर्ज करने वालों के खिलाफ तत्काल सख्त कार्रवाई

फर्जी आवेदनों की जांच कर दोषियों पर कानूनी एक्शन

प्रभावित मुस्लिम मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में बहाल करने की प्रक्रिया तेज करने के निर्देश

समाज के नेताओं ने कहा कि ऐसे कृत्यों से सामाजिक सौहार्द बिगड़ सकता है और प्रशासन को इसे गंभीरता से लेते हुए त्वरित न्याय सुनिश्चित करना चाहिए।

Back to top button
error: Content is protected !!