bilaspur

सोठी में पुलिस मित्र बनें शिवशंकर सिदार ? Khabar 36 Garh is News bilaspur

          Mohammad Nazir Hossain chief editor bilaspur

ख़बर 36 गढ़ न्यूज़ बिलासपुर: सीपत पुलिस ने गांव में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए एक अपने मनोनीत कर पुलिस मित्र सदस्य बनाए जाते हैं वहीं कुछ दिनो से पुलिस मित्र को लेकर चर्चा कर आज ग्राम पंचायत सोठी में सीपत थाना प्रभारी राजेश मिश्रा जी ने पंचायत वनांचल क्षेत्र में कानून व्यवस्था बेहतर करने के लिए शिवशंकर सिदार को पुलिस मित्र के रूप में मनोनीत किया गया है

इस अवसर पर मुख्य रूप से सीपत थाना के एक एस आई कमल फूल साहू,आरक्षक रामस्नेही साहू, ग्राम पंचायत सोठी सरपंच नीमा गोपी वस्त्रकार, देवेंद्र सिदार उप-सरपंच , राधेश्याम कश्यप, चिंताराम चंद्राकर, विश्वनाथ चंद्राकर, प्रहलाद वैष्णव, संतोष प्रजापति,अजय प्रजापति, तामेश्वर सिदार, देवचरण, माधो प्रजापति, मनोहर, शत्रुघ्न सिदार,नारायण,राम कश्यप पंच,उर्मिला,पुर्णिमा सिदार, रमेश कंवर, घनश्याम सहित ग्रामीण मौजूद रहे

Back to top button
error: Content is protected !!