बिटकुला-निरतू की सड़कों में बडे़ गिट्टी एंव गड्ढों में तब्दील, पुलिया जंर्जर,दोनों पंचायत नहीं दे रहे ध्यान

मोहम्मद नज़ीर हुसैन संपादक
00 तीन किलोमीटर की सड़क में गिट्टी गड्डे पुलिया जंर्जर क्षंतिग्रस्त पर स्कुली छात्रों व ग्रामीणों को चलना मुश्किल,,,,,,,,,,,,,
——————————————————–
खम्हरियां
मस्तूरी विधानसभा अतंर्गत बिटकुला -निरतू क्षेत्र में सैकड़ों लोगों का आना जाना होता जंहा पर बडे़ बडे़ गिट्टीयां एंव टुटे, जंर्जर पुल से ग्रामीणों को चलना हुआ मुस्किल कई बार आधिकारियों को इस मार्ग की शिकायत किया जा चुका है पर कुछ नहीं वही दोनों स्थानीय पंचायत के पास चौदवीं वित्तीय का राशि होने के बावजूद इस पुलिया, सड़कों की हालत बेहद जर्जर खराब है जंहा जगह जगह पर गड्ढे है चलना मुस्किल है वही आप को आगे बताते चले कि निरतू बिटकुला के बीच घंना जंगल है बिटकुला निरतू मार्ग के सड़क पुलिया जर्जर होने से लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है दिन में जैसे जैसे राहगीर चल देते हैं पर रात्रि बरसात ठंडी होने पर गड्ढा एंव बड़ा बड़ा गिट्टी दिखाई नहीं देता है जिससे दुर्घटना होने का भय बना रहता है। दूसरी तरफ जानकारी के बाद भी संबंधित विभाग द्वारा ध्यान नहीं दिए जाने से ग्रामीणों में आक्रोश है। वही बिटकुला -निरतू जंर्जर पुलिया सड़क को कामचलाऊ बना कर आना जाना किया जा रहा है
बिटकुला -निरतू मार्ग से सीपत बिलासपुर -बलौदा को जोड़ता है। समय व ईंधन की बचत करने के उद्देश्य से अधिकतर राहगीर इस मार्ग का उपयोग करते हैं साथ ही बारिश होने पर मार्ग की स्थिति और भी दयनीय हो जाती है। इस मार्ग पर चलना दूभर हो जाता है। ग्रामीणों ने सड़क की मरम्मत कराने की मांग कई बार किए जाने के बाद भी अभी तक इस दिशा में कारगर पहल नहीं किए जाने से आक्रोश है

क्या कहते हैं आधिकारी:- बिटकुला -निरतू मार्ग पीएमजीएचवाई एंव पीडब्ल्यूडी विभाग के अंतर्गत नहीं आता है
क्या कहते क्षेत्र के दोनों जनप्रतिनिधी
बिटकुला सरपंच कोतमा देवेन्द्र पाटनवार एंव निरतू सरपंच मुरली मनोहर बिंद ने सयुंक्त रूप से कहा कि बिटकुला निरतू मार्ग व पूल जर्जर होने से राहगीरों के आवागमन में चलना मुश्किल हो रहा है प्रशासन इस ओर गंभीरता से गड्ढों में तब्दील हुए मार्ग जंर्जर पुलिया को जल्दी ही निर्माण मरम्मत किया जाए
