बिलासपुर

राशि प्लांट में भीषण हादसा, 6 मजदूर झुलसे: प्रबंधन ने नहीं दी पुलिस को सूचना, कांग्रेस नेता जयंत ने लगाए गंभीर आरोप, मुआवजा और स्थायी नौकरी की मांग

ByMohammad Nazir Husain chif editor khabar 36 ghar news in

बिलासपुर ख़बर 36 गढ़ न्यूज 21 मई 2023 :- जिले के मस्तूरी विधानसभा के ग्राम पंचायत पराघाट में संचालित राशि प्लांट में हुए भीषण हादसे में 6 मजदूर बुरी तरह से झुलसे पीड़ितों से मिलने कांग्रेस नेता जयंत मनहर अपने कार्यकर्ताओं सहित शनिवार रात बिलासपुर के महादेव अस्पताल पहुंचे उन्होंने पीड़ित मजदूरों के लिए उचित मुआवजे की मांग की

मिली जानकारी के अनुसार मस्तूरी विधानसभा के ग्राम पंचायत पराघाट में स्थित राशि प्लांट में शुक्रवार सुबह हादसा हुआ जंहा ठेकेदार के कर्मचारी एक गर्म लोहे के टैंक को काटने में जुटे हुए इसी दौरान टैंक ब्लास्ट हो हुआ जंहा इस हादसे में काम कर रहे जितेंद्र बंजारे,दाउ सिंह ध्रुव, दिनेश सोनी,दिनेश वर्मा,अजय टंडन और दीपक वर्मा झुलसे इनमें दाउ ध्रुव,दीपक और दिनेश की हालत गंभीर बताई जा रही है

हादसे के बाद प्लांट प्रबंधन ने झुलसे हुए मजदूरों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया इधर प्लांट प्रबंधन ने पुलिस को घटना की जानकारी नहीं दी मस्तूरी थाना प्रभारी प्रकाशकांत ने बताया कि प्लांट ने हादसे की सूचना नहीं दी, लेकिन उन्हें मीडिया के माध्यम से हादसे की जानकारी मिली है। पीड़ित पक्ष से शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी

मस्तूरी कांग्रेस नेता जयंत मनहर झुलसे हुए मजदूरों को देखने महादेव अस्पताल पहुंचे

क्षेत्र के जुझारू वारिष्ट कांग्रेस नेता जयंत मनहर ने महादेव अस्पताल में पहुंचकर पीड़ित मजदूरों से मुलाकात की उन्होंने झुलसे कर्मचारियों से घटना की जानकारी ली जंहा उन्होंने झुलसे मजदूरों के बेहतर उपचार, मुआवजा और स्थायी नौकरी की भी मांग कि गई है साथ ही जयंत मनहर ने कहा कि प्लांट में बिना किसी मानक सुरक्षा के केवल कुछ जूनियर कर्मचारियों के भरोसे चल रहा है टीम ने प्लांट के अधिकारी पिनाकी बोस से फोन पर बात की उनसे पता चला कि उन्हें घायलों की वास्तविक संख्या तक पता नहीं है आगे कहा कि प्लांट के ऐसे कर्मचारियों को तुरंत कंपनी से बाहर किया जाना चाहिए और योग्य व्यक्ति को अहम जिम्मेदारी दी जानी चाहिए। वहीं कुछ कर्मचारियों ने बताया कि पिनाकी बोस कुछ लोगों से सांठगांठ कर कर्मचारियों को ठेके पर रखते हुए उन्हें डरा-धमकाकर काम करवा रहे है उन्होंने कहा कि गरीब मजदूर उसके खिलाफ बोलने से डरते है कहीं ठेकेदार उन्हें नौकरी से ना निकलवा देंगे

पिनाकी बोस ने झुलसे हुए मजदूरों की नहीं की मदद

कांग्रेस नेता का आरोप है कि पिनाकी बोस ने न तो मरीजों की स्थिति जानने की कोशिश की और न ही उन्हें बर्न यूनिट में रखने को लेकर कोई कदम उठाए उनकी बातों से पता चला है कि वो तो अपने परिवार के साथ बाहर जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि एसे गंभीर समय में पीड़ितों को छोड़कर प्लांट कि सीनियर अधिकारी कैसे बाहर घूमने जा सकता है।

ठेकेदार की लापरवाही हुआ उजागर

हादसे में झुलसे श्रमिकों ने बताया कि हादसे के बाद साथियों ने ठेकेदार कलाम को जानकारी दी। इसके बाद उन्हें अस्पताल लाया गया। ठेकेदार ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया इसके बाद वो लौटकर नहीं आया है वहीं प्लांट प्रबंधन के अधिकारी भी उनका हालचाल लेने भी नहीं पहुंचे

Back to top button
error: Content is protected !!