बिटकुला में मनमोहक रामलीला का आयोजन में,ग्रामीण क्षेत्रों की रही भीड़

मोहम्मद नज़ीर हुसैन संपादक

रामलीला को देखने के बिटकुला ग्रामवासीयों के साथ पड़ोसी ग्राम के मड़ई,खम्हरिया,लूतरा,निरतू कुकदा से लोग इस रामलीला को देखने उमड़ पड़े
खम्हरिया :-ग्राम बिटकुला में रक्षिन माता मंदिर प्रांगण में आयोजित में श्री श्री 1008 श्री शिव शक्ति महारुद्र यज्ञ का प्रारंम्भ 8 जनवरी को कलश यात्रा के साथ हुआ है, और 9 जनवरी को पीठ निर्माण एवं कथा प्रारंम्भ हुआ जिसमे कथा वाचक मंदाकनी देवी मानस झांसी से आई है रघुवंश मणि पांडेय जी इंदु रामायणी सागर मध्यप्रदेश से आए है तथा प्रतिदिन रात्रि 8 बजे से मनमोहक रामलीला का आयोजन हो रहा है जिसमे राम जी का जन्म और इस रामलीला में यह बताया गया कि अगर निसाचर लोग ऋषि मुनि को परेशान नई करते तो भगवान राम का जन्म नई होता रामलीला को देखने के हमारे बिटकुला ग्रामवासी तो ग्रामवासी वरन हमारे पड़ोसी ग्राम मड़ई,खम्हरिया,लूतरा,निरतू कुकदा से लोग इस रामलीला को देखने के लिए उमड़ पड़ रहे है l यह रामलीला मंडली जबलपुर से आये है ।रोज प्रतिदिन रामलीला मंडली जबलपुर मप्र. वाले प्रभु श्री राम की लिलायो का वर्णन को सचित्र दिखाकर लोगो का मनोरंजन कर रहे है रोज सुबह से दोपहर तक श्री रूद्र महायज्ञ साधुओं बाबाओं द्वारा कराये जाते है यह यज्ञ अनुष्ठान बंधवापारा तालाब के पास रक्षिन माता पहरी मे रक्षिन माता सेवा समिति एवं ग्रामवासी,और क्षेत्रवासी के सहयोग से यह आयोजन हो रहा है
