एनटीपीसी सीपत में उमंग मेला-2023 का उमंग भरा आयोजन एवं क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (पश्चिम क्षेत्र-2 एवं प्रचालन सेवाएं) का सीपत आगमन
मोहम्मद नज़ीर हुसैन संपादक
एनटीपीसी सीपत संगवारी महिला समिति, द्वारा इस वर्ष
दिनांक 12 एवं 13 जनवरी 2023 को दो दिवसीय उमंग मेला का भव्य आयोजन किया गया। लोगों में उमंग एवं चेहरे में मुस्कान बिखेरने के उद्देश्य से उमंग मेला का आयोजन दोगुने उत्साह और भव्यता के साथ किया गया।
दिनांक 12 जनवरी, 2023 को श्री अश्विनी कुमार त्रिपाठी, क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक पश्चिम क्षेत्र-2 एवं प्रचालन सेवाएं) का सीपत आगमन हुआ। उनके सीपत आगमन पर परियोजना प्रमुख श्री घनश्याम प्रजापति, कार्यकारी निदेशक, सीपत सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा हार्दिक स्वागत किया गया।
मेला का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री अश्विनी कुमार त्रिपाठी, क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (पश्चिम क्षेत्र-2 एवं प्रचालन सेवाएं), श्रीमती उमा त्रिपाठी, अध्यक्षा, अर्पिता महिला समिति, श्री घनश्याम प्रजापति, कार्यकारी निदेशक, एनटीपीसी सीपत, श्रीमती सरोज प्रजापति, अध्यक्षा, संगवारी महिला समिति, श्री सी. शिवकुमार, कार्यकारी निदेशक, यू.एस.एस.सी., परियोजना प्रमुख एनटीपीसी कोरबा, बीई एसेसर्स एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति में विधिवत् फीता काटकर व श्रीगणेश जी की पूजा अर्चना कर किया गया। इस दौरान अतिथियों द्वारा उमंग व उल्लास भरे गुब्बारों का विमोचन किया गया। इस अवसर पर संगवारी महिला समिति द्वारा समाज कल्याण कार्य के तहत जरूरतमंदों को कंबल का वितरण किया गया। मेले में संगवारी महिला समिति द्वारा विभिन्न प्रकार के खानपान के स्टॉल, के साथ ही इलेक्ट्रानिक्स, कार्पेट्स, ऑटो तथा एनटीपीसी सीपत के स्टॉल के माध्यम से सीएसआर, विद्युत उत्पादन, राख से बने ईंट, कंक्रीट, टाइल्स, फ़ेवर ब्लॉक, एवं अन्य गतिविधियों की जानकारी लोगों तक पहुँचाया गया। इसके साथ ही विभिन्न प्रकार के फन गेम्स के स्टॉल लगाए गए जिसका सभी अतिथियों एवं मेले मे आये दर्शकों ने भरपूर आनंद लिया तथा सुरक्षा विभाग एवं केन्द्रीय औद्यौगिक सुरक्षा बल के अग्नि सुरक्षा विभाग द्वारा लगाये स्टॉल के माध्यम से अग्निशमन यंत्रों की प्रदर्शनी लगाकर लोगों को अग्नि दुर्घटना से संबंधित जानकारी देकर जागरूक किया गया। अतिथियों के साथ ही कर्मचारियों, उनके परिजन एंव आस पास के ग्रामीणों ने मेले में लजीज व्यंजनों एवं फन गेम्स का आनंद लेते हुए उपयोगी वस्तुओं की खरीददारी की। उमंग मेला के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका मेले में उपस्थित सभी लोगों ने भरपूर आनंद लिया। संगवारी महिला समिति एनटीपीसी सीपत की महिलाओं की सामाजिक संस्था है, जो की आसपास के निर्धन महिलाओं, बच्चों एवं निःशक्त लोगों के कल्याण के लिए कई कल्याणकारी कार्य करते है। विदित हो उमंग मेला से संगवारी समिति की महिलाओं द्वारा लगाए गये स्टॉल से हुए आय कल्याणकारी कार्यों में खर्च होते है। संगवारी महिला समिति द्वारा आयोजित उमंग मेले के दूसरे दिन दिनांक 13 जनवरी, 2023 को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। श्री घनश्याम प्रजापति, कार्यकारी निदेशक(सीपत) ने इस प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इसमें बाल भारती पब्लिक स्कूल सीपत, डीपीएस बिलासपुर और आसपास के गांवों के स्कूल के छात्र-छात्राओं ने 50 से अधिक दिलचस्प प्रोजेक्ट प्रस्तुत किया। इस दौरान बाल भारती पब्लिक स्कूल सीपत के बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस कार्यक्रम का अतिथियों एवं मेले मे आए दर्शकों ने भरपूर आनंद लिया।
विज्ञान प्रदर्शनी में उत्कृष्ट प्रोजेक्ट प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस दौरे के दौरान श्री अश्विनी कुमार त्रिपाठी, क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (पश्चिम क्षेत्र-2 एवं प्रचालन सेवाएं) ने सुपर क्रिटिकल यूनिट ओवर हालिंग स्टीम टरबाइन ग्रुप सीसी-इओसी सीपत का शुभारंभ किया। इसके साथ ही एफजीडी एरिया, एलडबल्यूए साइट का अवलोकन कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देश प्रदान किया। इस अवसर पर (एफजीडी कंट्रोल रूम स्टेज-1) का उद्घाटन भी किया गया।