


Khabar 36 Garh news sipat ntpc bilaspur chhattisgarh

आबकारी विभाग बिलासपुर की कार्यवाही 52 लीटर महुआ शराब वाहन जब्त आरोपी पकड़े
आबकारी विभाग बिलासपुर की सीपत थाना अंतर्गत टेकर में की कार्यवाही
सीपत न्यूज़:- कलेक्टर बिलासपुर श्री अवनीश कुमार शरण के निर्देश तथा सहायक आयुक्त आबकारी जिला बिलासपुर श्री दिनकर वासनिक के निर्देशन में दिनांक 17/09/24 को जिला बिलासपुर के वृत्त सीपत के ग्राम टेकर में 52 लीटर महुआ शराब दो पहिया वाहन जिसका नंबर CG10B05161 में परिवहन का प्रकरण कायम किया गया 1कायम प्रकरण-01जप्त सामाग्री- 52 लीटर कच्ची शराब 4 अजमानतीय प्रकरण-01आरोपी धनेश्वरs/o राम किशुन उम्र 36 वर्ष साकिन टेकर थाना सीपत जिला बिलासपुर से 52 लीटर महुआ शराब दो पहिया वाहन CG10B05161 में परिवहन करते हुए आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) 59क क का प्रकरण दर्ज किये जाकर आरोपी को जेल निरुद्ध किया गया| कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक ऐश्वर्या मिंज आरक्षक कल्याण कहरा,सिद्धार्थ श्रीवास्तव एवं ड्राइवर संदीप खलखो उपस्थित रहे
