बिलासपुर
सीपत स्टेशन में भारत रत्न डॉ भीम राव अंबेडकर जी की 132 वीं जयंती समारोह का आयोजन

ByMohammad Nazir Husain (chif editor)

बिलासपुर ख़बर 36 गढ़ न्यूज 14 अप्रेल 2023
सीपत स्टेशन में भारत रत्न डॉ भीम राव अंबेडकर जी की 132 वीं जयंती समारोह का आयोजन किया गया| इस कार्यक्रम की शुरुआत प्रभात फेरी से हुई| इसके बाद सभी ने वृक्षारोपण किया| इस अवसर पर मुख्य अतिथि महाप्रबंधक (प्रचालन व अनुरक्षण ) श्री स्नेहशीष बनर्जी तथा उपस्थित महाप्रबंधकगण , कर्मचारियों तथा उनके परिवार के सदस्यों ने डॉ अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया| मुख्य अतिथि ने सभी को संविधान की प्रस्तावना का पठन कराया तथा बेहतर कार्य करने के लिए संविदा श्रमिकों को पुरस्कृत किया| इस अवसर पर आयोजित प्रश्नोतरी कार्यक्रम में सभी ने बढ-चढ कर हिस्सा लिया| अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने भारत के संविधान के निर्माण में डॉ भीम राव अंबेडकर जी की भूमिका के बारे में बताया
