बिलासपुर

पुराना बस स्टैंड के जलभराव से मिलेगी स्थाई मुक्ति, बनेगा बड़ा नाला, निर्माण हेतु यातायात परिवतिर्त मार्ग

Mohammad Nazir Husain chif editor

जुनैद खान
बिलासपुर- खब़र 36 गढ़ न्यूज
एक लंबे अरसे से पुराना बस स्टैंड के लोग जलभराव की बड़ी समस्या से जूझते आ रहे हैं, नगर निगम इस संबंध में गंभीरता दिखाते हुए एक विशाल नाले का निर्माण करने जा रही है

“यह नाला सी0एम0डी0चौक की ओर से आकर पुरना बस स्टैंड होते हुए आगे जाएगा
नाला का आकार काफी वृहद होगा, इसलिए पुराना बस स्टैंड में श्याम प्रसाद मुखर्जी चौक से अग्रसेन चौक की ओर आने वाली एक तरफ की सड़क कुछ दिनों के लिए स्थाई रूप से बंद रहेगी
परिवतिर्त मार्ग- 01- रविंद्र नाथ टैगोर चौक की ओर से पुराना बस स्टैंड की ओर आने वाले यातायात को डायवर्टेड किया जाएगा, जो सीधे तारबाहर चौक होते हुए, सीएमडी चौक,अग्रसेन चौक की ओर जाएंगे,02-इसी प्रकार सीएमडी चौक से होकर पुराना बस स्टैंड आने वाला वाहन सीधे तारबहार, टैगोर चौक होकर जाएगा

नाला निर्माण कार्य पर परिवर्तित मार्ग पर चलें

आम जनता से अपील है कि इस विशाल नाला निर्माण कार्य के समय यातायात के परिवर्तित मार्ग का उपयोग करें।

Back to top button
error: Content is protected !!