खेल से ही उभरता है युवाओं में प्रतिभा, आगे चमकता है भविष्य:- अशोक राजवाल
Byमोहम्मद नज़ीर हुसैन बिलासपुर
कांग्रेस नेता अशोक राजवाल ने क्रिकेट प्रतियोगिता केवतरा पचपेड़ी में मुख्य अतिथि के रूप में शुभारम्भ किया
खम्हरियां:- मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम केवतरा पचपेड़ी में राज्य स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका पहला ईनाम पचास हजार व दूसरा पच्चीस हजार रखा गया है। शुभारम्भ अतिथियों के द्वारा, पूजा अर्चना श्रीफल तोड़कर और फीता काटकर किया गया। मुख्य अतिथि अशोक राजवाल ने खिलाड़ियों और युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि क्रिकेट से उभरता युुवाओं का प्रतिभा। जिसमें पहला उद्घाटन मैच बिलासपुर और पचपेड़ी के बीच रखा गया
जिसमें पचपेडी टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 66 रन का टार्गेट दिया बिलासपुर के खिलाड़ियों ने सात ओवर में ही लक्ष्य को पूरा कर जीत हासिल किया । अतिथियों द्वारा आयोजन समिति को बधाई देते हुए खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के लिए हौसला बढ़ाया और कहा सरकार द्वारा दिए जा रहे खेल के मदद के बारे में बताया गया, सभी खिलाड़ियों को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया गया, किस तरह से आप खेल में आगे बढ़ सकते है और अपने आर्थिक स्थिति को खेल के माध्यम से सुधारा जा सकता है, उद्घाटन मैच में उपस्थित मुख्य रूप से कांग्रेस नेता अशोक राजवाल, पूूर्व प्राचार्य कमल डहरिया, समाजिक कार्यकर्ता सूरज पाटले, राकेश डहरिया, युवा कांग्रेस महासचिव प्रांकीत यादव, राजकुुमार पाटले, विरेन्द्र पाटले, सुखदेव पाटले, खीरूरामु ,रामु ,फिरोज,जोगेन्दर,राहुल मिथुन,पोलार्ड पुरन, रामशनि जितेंद,मनोज,राजेन्द्र,सोनू,गोलू नवीन,बिरेंन्द्र,साहेब लाल,मल्लू लक्षण,समीर,दिग्गु सोहेल,विनोद अशोक,तिलक,पप्पू,संजू,पुरन ठाकुर सद्दाम समस्त ग्रामवासी केन्वतरा खिलाड़ीगण एवं समस्त क्रिकेट समिति के लोग आदि उपस्थित रहे।