बिलासपुर

हाथी अपने बच्चें सहित नवापारा जंगल में किया विश्राम,7 बजे शाम को चलेंगे अपने मंजिल की ओर

Byमोहम्मद नज़ीर हुसैन बिलासपुर

निरतू से नवापारा जंगल जातें हाथी अपने बच्चों के साथ
हाथियों का समुह के तलाश में बेरिकेडिंग कर खम्हरियां दल्हा पोड़ी रास्ते पर वन विभाग अधिकारी व ग्रामीण सीपत क्षेत्र के पत्रकार आदि मौजूद रहे

खम्हरियां :- लगातार हाथियों के अपडेट कर रहे क्षेत्र के ग्रामीण एवं वन विभाग के डिप्टी रेंजर एवं वनरक्षकों ने कड़ी मेहनत सुझबूझ से लगातार हाथियों को खदेड़ते हुए 11 हाथियों का समुह को खम्हरियां मड़ई निरतू जंगल होते हुए नवापारा जंगल के डबरी में आशियाना बना कर बैठ गए हैं वहीं आगे बताते चलें कि आज सुबह 4 बजे के आसपास में 11 हाथियों का झुंड नवापारा जंगल पर है आया हुआ है वहीं मौके पर पहुंचे बिलासपुर डीएफओ व एसडीओ के निर्देश पर वन विभाग के डिप्टी रेंजर नमित तिवारी व अब्दुल हफीज ख़ान वनरक्षक के साथ दिनभर काफी जद्दोजहद करते रहे साथ ही ग्रामीणों में दहशत बना हुआ है वहीं वन विभाग के द्वारा आशंका जताई जा रही है कि हाथी जेवरा खोंधरा निरतू आदि गांवों के स्कुलो में छात्रों की छुट्टी कर मुनादी कर लोगों को अपने अपने घरों में रहने कहा गया है वहीं इस मामले को ग्रामीण व वन विभाग की पूरी टीम ने हाथियों के झुंड पर नजर रखा गया है ग्रामीणों ने अपना पूरा सहयोग करते हुए सभी हाथियों को खदेड़ने साहस दिखाया है

Back to top button
error: Content is protected !!