सीपत

धान से भरें तीनों ट्रेक्टरों को लुतरा में सीपत तहसीलदार ने किया जप्त

(मोहम्मद नज़ीर हुसैन) बिलासपुर

अमित सिन्हा एसडीएम मस्तूरी ने कहा कि शिकायत मिलने पर तहसीलदार नायब तहसीलदार को सुचना दी जंहा धान से भरें ट्रेक्टरों को जप्त कर लिया गया है

@ मल्हार क्षेत्र का धान खम्हरियां खरीदीं केंद्र खपाने की आंशका को स्थानीय लोगों के सुझबुझ से पकड़ा धान



सीपत ख़बर 36 गढ़ न्यूज न्यूज 30 जनवरी 2024:- आज दिन मंगलवार की सुबह ग्रामवासियों द्वारा की गई सुचना एवं औचक निरीक्षण के दौरान ग्राम लुतरा में तीन ट्रेक्टर में 300 बारदाना में धान पाया गया ट्रेक्टर चालकों से परिवहन के संबंध में दस्तावेज की मांग की गई पर चालक द्वारा कोई भी दस्तावेज नहीं दिखाया गया जिससे अवैध धान परिवहन की जा रही है वहीं धान उपार्जन केन्द्र में मल्हार क्षेत्र से खम्हरियां खरीदीं केंद्र में बिक्री की शंका होने पर ट्रेक्टर क्रमांक सीजी 10 ए जे डी 9695 चालक विनायक सिंह पिता मुन्नालाल सा धनिया, ट्रेक्टर क्रमांक सीजी 10 ए डी 0998 चालक आनंद पिता जग्गू, ट्रेक्टर क्रमांक आइशर 380 हाईड्रोमेटिक का चालक धमेंद्र जगत पिता फूलसिंह आदि सभी तीनों ट्रेक्टर से 300 बोरी धान जप्त कर सरपंच शुकवारा बाई ग्राम पंचायत लुतरा के सुपुर्द में दिया गया उपरोक्त कार्यवाही तहसीलदार सीपत श्रीमती सिध्दि गबेल, नायाब तहसीलदार सीपत श्री देशराम कुर्रे,राजस्व निरीक्षक श्री सुशील अनंत एक्का,हल्का पटवारी श्री खडानंद पाटनवार, मुख्यालय पटवारी श्री सुशील खाण्डे द्वारा किया गया वहीं ट्रेक्टर चालकों का कहना है कि धान मल्हार क्षेत्र से लेकर आ रहे हैं और खम्हरियां धान ख़रीदीं केंद्र में देना है बताया गया



इनका कहना है

@ मल्हार से आ रहे धान को लुतरा के पास तीन ट्रेक्टरों में धान को राजस्व निरीक्षक सीपत ने जप्त कर सरपंच लुतरा को सौपा गया

सिध्दि गबेल

तहसीलदार सीपत

@ मल्हार से आ रहे थे तीन ट्रेक्टर में धान को ग्रामीणों ने पकड़ा सुचना मिलते ही राजस्व विभाग ने मौके पर सहीं पाया गया धान से भरा तीनों ट्रेक्टरों पर कार्यवाही करते हुए पंचायत लुतरा को सौपा गया

देशराम कुर्रे
नायाब तहसीलदार सीपत

Back to top button
error: Content is protected !!