बिलासपुर

राजकिशोर नगर में 2 फरवरी को 12 बजे भारतीय संविधान सुरक्षा सत्संग का आयोजन होगा

Byमोहम्मद नज़ीर हुसैन बिलासपुर
=====================

=बिलासपुर =राष्ट्रीय संयुक्त मोर्चा के घटक संगठन मूलनिवासी मुक्ति मोर्चा और अन्य संगठनों के तत्वावधान में दिनांक 02 फरवरी को दोपहर 12 बजे से बिलासपुर शहर के राजकिशोर नगर ओम पैलेस लॉन के सामने भाटिया रेसीडेंसी के पास मोर्चा के प्रदेश संगठन सचिव मिर्जा जाहिद बेग के आफिस परिसर में भारतीय संविधान सुरक्षा सत्संग का आयोजन किया गया है।इस सत्संग में मुख्य रूप से मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल ऋषि कर भारती ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ छबिलाल रात्रे , केंद्रीय सचिव इंजिनियर रामफल मांड्रे के साथ कई संगठनों के प्रतिनिधि एवं नेतागण उपस्थित रहेंगे।कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के पिछड़े वर्गो आदिवासी ,दलित,अल्पसंख्यकों और महिलाओं पर तेजी से बढ़ रहे अन्याय अत्याचारों,बेरोजगारी,महगांई और संविधान विरोधी संगठनों पर कड़ी कार्यवाही करने के लिए आवश्यक चर्चा और निदान के रास्ते निकाले जाएंगे।शहर मोर्चा के पदाधिकारियों और कुछ बुद्धिजीवियों से अपील है कि इस सत्संग में सामिल होकर अपनी जागरूकता का परिचय देवें।

Back to top button
error: Content is protected !!