बिलासपुर

एनटीपीसी सीपत में स्वच्छता पखवाड़ा एवं मिशन लाइफ कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

ByMohammad Nazir Husain chif editor khabar 36 ghar news in



बिलासपुर ख़बर 36 गढ़ न्यूज एनटीपीसी सीपत में दिनांक 16-31 मई 2023 तक स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। इसका शुभारंभ दिनांक 16 मई 2023 को श्री रमानाथ पुजारी, मुख्य महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) द्वारा ऊर्जा भवन में सभी कर्मचारियों को स्वच्छता शपथ दिलाकर किया गया।

इसी प्रकार मिशन लाइफ कार्यक्रम का भी शुभारंभ मुख्य महाप्रबंधक द्वारा पर्यावरण संरक्षण के दैनिक जीवन में हर संभव बदलाव एवं जन जागरूकता के लिए शपथ दिलाकर किया गया। मिशन लाइफ के अंतर्गत 05 जून 2023 तक पर्यावरण संरक्षण के प्रति जन जागरूकता लाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताओं जैसे सेल्फी, नुक्कड़ नाटक, क्विज, वाद विवाद, निबंध, पोस्टर साइकल रैली, कपड़े की थैलियों का वितरण एवं प्लास्टिक वेस्ट कलेक्शन आदि का आयोजन किया जाएगा।
इसी तरह स्वच्छता पखवाड़े के दौरान साफ सफाई एवं स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने विभिन्न विभागों द्वारा विशेष स्वच्छता अभियान, कर्मचारियों, उनके परिजनों एवं स्कूली विद्यार्थियों के लिए सुझाव, पोस्टर, निबंध, कविता एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में कर्मचारियों ने सम्मिलित होकर स्वच्छता एवं मिशन लाइफ की शपथ ली।

Back to top button
error: Content is protected !!