जांजगीर चांपा

एंकर की हत्या मामले में हुई गिरफ्तारी, दो आरोपियों से पूछताछ कर रही पुलिस

Byमोहम्मद नज़ीर हुसैन बिलासपुर
Khabar 36 Ghar Admin15 Feb 2023

जांजगीर। जांजगीर पुलिस ने यूट्यूब चैनल की एंकर इशिका शर्मा के हत्या के मामले का खुलासा कर दिया हैं। पुलिस ने इस वारदात को अंजाम देने वाले दो हत्यारो को हिरासत में लिया हैं। पुलिस ने जिला मुख्यालय में प्रेवश कांफ्रेंस कर इसकी जानकारी मीडिया को दी हैं। पुलिस इसके साथ ही क़त्ल की वजह और पूरी साजिश का भी खुलासा कर रही है।

एंकर इशिका शर्मा

आज सुबह दोनों आरोपित युवकों को लेकर पुलिस घटनास्थल पहुंची और मौके का मुआयना किया। पुलिस ने आरोपियों से घटना की पूरी जानकारी ली। घटनास्थल के बाद दोनों युवकों को लेकर पुलिस, रेलवे फाटक नैला भी पहुंची और वहां भी साक्ष्य जुटाए गए। दो युवक हिरासत में लिए गए है, जो घटना के वक्त घर में मौजूद था और वारदात के बाद तीन मोबाइल, स्कूटी, अंगूठी लेकर फरार हो गया था। ______________________________________________________✍🏻 🎤
छत्तीसगढ़ के सभी जिला ब्लॉक मुख्यालय में संवाददाता नियुक्त करना है

हर छोटी-बड़ी खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें☄️🌈

देश प्रदेश की सबसे तेज खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें khabar36Ghar.in

इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें👇
मोहम्मद नज़ीर हुसैन
पढ़े न्यूज़ 🌐

संपर्क करे.
91+9754493341
Khabar36ghar.in


जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से 👉🏻, ख़बर 36 गढ़ न्यूज

Back to top button
error: Content is protected !!