बिलासपुर

परचम कुशाई के साथ हुआ मचंखड़ा उर्स का आगाज़

Byमोहम्मद नज़ीर हुसैन बिलासपुर

00 उर्स के पहले दिन बग्गी घोड़े में चादर निकाली गई गांव भर गस्त करते हुए दरगाह शरीफ पहुंच कर अस्ताने में चादर चढ़ाई गई,जायरीनों का हुजूम उमड़ा

खम्हरियां :- हजरत बाबा सैय्यद मीर जैनुद्दीन शाह रहमतुल्लाह अलैह मचंखडा़ शरीफ सीपत के सालाना उर्स का आगाज परचम कुशाई के साथ हुआ जंहा सालाना उर्स के पहले दिन चादर निकाली गई जो कि पूरे गांव मोहल्ला का गस्त करते हुए दरगाह पहुंच कर अस्ताने पर चढ़ाई गई वहीं सालाना उर्स में प्रदेश भर से जायरीनों का पहुंचने का सिलसिला जारी है साथ ही


इंतेजामिया कमेटी दरगाह मचंखडा़ शरीफ के चेयरमैन जनाब सैय्यद सकिउरूद्दीन (अक्कू) ने बताया कि हजरत बाबा सैय्यद जैनुद्दीन शाह र,अ का सालाना उर्स मुबारक सभी मिलजुल कर किया जाएगा आगे बताया कि सालाना उर्स 23 फरवरी से परचम कुशाई के साथ आगाज़ हुआ साथ ही तकरीर मुशायरा का कार्यक्रम चलेगा और 25 फरवरी शनिवार के रात्रि 9 बजे कव्वाली का शानदार प्रोग्राम होगा रविवार 26 फरवरी को कुल शरीफ फातिहा के साथ उर्स का समापन किया जाएगा जंहा दरगाह इंतेजामियां कमेटी मंचखंडा के पदाधिकारी उपाध्यक्ष रियाज़ मेमन उर्तूम सचिव नईम खान कड़री कोषाध्यक्ष अकबर शाबरी झलमला, सहसचिव गांधी खान पोड़ी सदस्य हाजी शेख सबदर हुसैन,डा़ जाफिर खान कसमुद्दीन मचंखडा़ सैय्यद निहाल बिलासपुर सैय्यद अल्फुद्दीन शेख खलीलुद्दीन सहित मुस्लिम समाज एकजुटता व भाईचारा से करते हुए यह संदेश दिया गया है इस मौके पर कमेटी के पदाधिकारी व सदस्य एवं पंचायत समाज के लोग मौजूद रहे

Back to top button
error: Content is protected !!