बिलासपुर

यूडाईस प्लस पोर्टल पर स्कूलों को करनी होगी मूलभूत जानकारी की प्रविष्टि

(मोहम्मद नज़ीर हुसैन) बिलासपुर

जिला जनसंपर्क कार्यालय
बिलासपुर छत्तीसगढ़
समाचार
*यूडाईस प्लस पोर्टल पर स्कूलों को करनी होगी मूलभूत जानकारी की प्रविष्टि*



*दो दिवस में एंट्री नहीं करने पर होगी कार्रवाई*
बिलासपुर, ख़बर 36 गढ़ न्यूज 22 फरवरी 2024/ भारत सरकार शिक्षा मंत्रालय द्वारा हर वर्ष यूडाईस प्लस पोर्टल के माध्यम से जिले के समस्त विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों एवं विद्यालय के सभी मूलभूत सुविधाओं से संबंधित जानकारी की प्रविष्टि की जाती है। वर्तमान में जिले के अंतर्गत संचालित समस्त शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों का यूडाईस प्लस सत्र 2023-24 का विद्यार्थी प्रोफाइल डाटा एण्ट्री का कार्य चल रहा है। इस संबंध में जिले में संचालित समस्त शासकीय एवं अशासकीय विद्यालय को 9 फरवरी तक यूडाईस प्लस पोर्टल में अपने विद्यालय का डाटा प्रविष्ट करने के लिए निर्देशित किया गया था। लेकिन जमा हुई सूची के अनुसार विद्यालयों द्वारा यूडाईस प्लस सत्र 2023-24 में विद्यार्थियों की प्रविष्टि का कार्य पूरा नही किया गया है। इस प्रक्रिया में लापरवाही बरतने पर जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा सभी स्कूलो को सख्त निर्देश देते हुए कहा गया है कि दो दिवस के भीतर कार्य पूर्ण करें। अगर दिये गये समय पर कार्य पूर्ण नही होता है तो संबंधित शासकीय विद्यालय के संस्था प्रमुख के विरूद्ध विभागीय कार्रवाई की जायेगी एवं अशासकीय विद्यालयों की मान्यता समाप्त की जावेगी

Back to top button
error: Content is protected !!