बिलासपुर
कांग्रेस का 85वां महाअधिवेशन मे शामिल हुए,छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष डॉ प्रेमचंद जायसी

Byमोहम्मद नज़ीर हुसैन बिलासपुर

बिलासपुर:- कांग्रेस का 85 वां अधिवेशन में देश के sc st minarty, एवम् युवाओं, महिलाओं के लिए, लिये गए अभूतपूर्ण निर्णय,अब कांग्रेस के ब्लॉक से लेकर कांग्रेस के केंद्र स्तर में कार्यसमिति और चुनाव लडने के लिए 50 प्रतिशत की रहेगी भागीदारी, अध्यादेश सर्वसहमति से पारित किया गया। उक्त अध्यादेश का मै डॉ. प्रेमचन्द जायसी प्रदेश उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी समर्थन कर इस इतिहासिक अधिवेशन का साक्षी बना ।
यह केवल कांग्रेस में ही हो सकता है। कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व का आभार,
जय कांग्रेस………