धूल से उड़ता सड़कों में राखंड धुआं से त्रस्त हैं राहगीर ग्रामीण

Byमोहम्मद नज़ीर हुसैन बिलासपुर

00 मेन रोड खम्हरियां बस स्टैंड की सड़कों पर एनटीपीसी राखंड से जहरीली धूल ही धूल,लोगों में आंक्रोश
खम्हरियां न्यूज:- संडकों पर फर्राटे चलतीं गाड़ियों से जहर उगलती राखड़ धूल से ग्रामीण परेशान त्रस्त बिलासपुर से सीपत खम्हरियां के सड़कों में राखड़ धूल से लोगों को बिमारियों का गढ़ बना दिया है। ज्यादातर लोगों में अस्थमा,खांसी, सर्दी,बुखार सुगर के अलावा सांस सहित अन्य बीमारियों से परेशान हैं ग्रामीण ने
बताया कि सड़कों के खस्ताहाल होने से गाड़ियों के चलने पर क्षेत्र में धूल प्रदुषण से फैल रहा है जंहा ग्रामीणों की चिंता किसी को दिखाई नहीं देता इस तरह बिलासपुर सीपत मार्ग सड़कों में उड़ते राखंड धूल से ग्रामीण राहगीरों को जहरीली धूल से कौन बचाएगा वहीं ग्रामीणों को मुख्य संडक के धूल गुब्बार धुआं से लोगो का जीना चलना दूभर हो गया है।जरा सी हवा या गाड़ियों के चलते ही पूरी सड़कों में धूल ही धूल सा छा जाता है
