बिलासपुर
खम्हरिया में राजीव गांधी युवा मितान क्लब के सदस्यों की मासिक बैठक संपन्न हुआ

Byमोहम्मद नज़ीर हुसैन बिलासपुर

गांव की साफ-सफाई,और सांस्कृतिक,खेल सहित कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा
खम्हरिया – बुधवार को ग्राम पंचायत कार्यालय खम्हरिया में राजीव गांधी युवा मितान क्लब के सदस्यों की मासिक बैठक हुआ जिसमें विभिन्न विषयों पर चर्चा और राज्य सरकार के आगामी योजनाओं का रूपरेखा तैयार किया गया जिसमें गांव की साफ-सफाई,और सांस्कृतिक,खेल सहित कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा इस अवसर पर सरपंच गुलाब बाई कंवर,सचिव कविंद्र साहू,अध्यक्ष किशोर गांगुली, सचिव फैज खान, कोषाध्यक्ष रशीदा बेगम,देव कवंर,ओमप्रकाश पोर्ते,कोमल कवंर मनीष खंडे, और मितान क्लब के सदस्य उपस्थित रहे