दादी अम्मा दरगाह खम्हरिया का 35 वां सालाना उर्स का आगाज परचम कुशाई के साथ होगा

Byमोहम्मद नज़ीर हुसैन बिलासपुर

_____________________________________
खम्हरियां न्यूज
हजरत बाबा सैय्यद इंसान अली शाह की वालिदैन बेगम बी साहिबा दादी अम्मा खम्हरिया स्थित दरगाह का तीन दिवसीय 35 वां सालाना उर्स गुरुवार को सुबह 11 बजे दरगाह कमेटी,ग्राम पंचायत,मुस्लिम जमात खम्हरिया, चादर शिरनी दुकान और ग्रामवासियों के द्वारा भाईचारे के साथ मिलकर दादी अम्मा के सालाना उर्स पाक के परचम कुशाई में साथ होगा जंहा दरगाह में सभी धर्म के लोग सद्भावना का प्रतीक चादर पेश कर देश प्रदेश में अमन चैन की दुआ मांगी जाएगी वहीं दादी अम्मा दरगाह कमेटी के सरपरस्त जनाब मोहम्मद खान (दरोगा गौटिया) साहब एवं जनाब नवाब खान साहब गौटिया ने बताया कि सालाना उर्स दरगाह खादिम एंव कमेटी सदस्यों के साथ मिलकर करेंगे वहीं दरगाह खादीम वहाब खान ने बताया कि इस साल के सालाना उर्स 9 मार्च से 11 मार्च तक होगा जंहा दूर दूर से आए हुए जायरिनों के लिए शुद्ध शाकाहारी लंगर (भंडारा) तकसीम किया जाएगा साथ ही सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है वहीं उर्स का परचम कुशाई के साथ सालाना उर्स का आगाज किया जाएगा साथ ही 11.30 बजे गुश्ल किया जाएगा साथ ही 10 मार्च शुक्रवार रात्रि नौ बजे महफिलें समां कव्वाली मुरादाबाद युपी के विडियो आडियो सिंगर आरिफ़ आमील साबरी की प्रस्तुति देगें इस सालाना उर्स के तैयारियों में दरगाह खादीम अब्दुल वहाब खान,इबरार खान,फिरोज खान,सैय्यद जौहर अली,अशद खान एंव,लियाक़त खान,इकबाल खान,मोहम्मद नज़र,नकुल सिंह, महावीर कश्यप,सादब ख़ान,आजाद खान,आदि मौजूद रहे

______________________________________________________ सभी विकासखंड क्षेत्रों एवं जिले में संवाददाताओं की नियुक्ति की जा रही है
*नोट*
रायपुर,दुर्ग दंतेवाडा राजनांदगांव बस्तर अंबिकापुर कोरबा सिमगा में नियुक्त किया जाना है
इच्छुक संपर्क करें
9754493341