निजी विद्यालयों में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा 12 मार्च को


Byमोहम्मद नज़ीर हुसैन बिलासपुर
बिलासपुर 3 मार्च 2023/
जिले के अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं के लिए पं. जवाहर लाल नेहरू उत्कर्ष योजना अंतर्गत वर्ष 2023-24 में निजी विद्यालयों में कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए लिखित चयन परीक्षा 12 मार्च को दोपहर 12 बजे से आयोजित की जाएगी।
जिले के विकासखण्ड बिल्हा, कोटा, मस्तूरी एवं तखतपुर के परीक्षार्थियों के लिए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजेन्द्र नगर को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। परीक्षार्थी अपने रोल नंबर, प्रवेश पत्र एवं परीक्षा केन्द्र संबंधी जानकारी के लिए संबंधित विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय एवं सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास बिलासपुर के कार्यालय में संपर्क कर सकते है।
समाचार
कृषि मास मीडिया समिति की बैठक 23 को
बिलासपुर 03 मार्च 2023/कृषि मास मीडया समिति की बैठक 23 मार्च को दोपहर 12 बजे संभागीय संयुक्त संचालक कृषि, बिलासपुर द्वारा गूगल मीट के माध्यम से ऑनलाईन आयोजित होगी। बैठक में आकाशवाणी केंद्र बिलासपुर द्वारा अप्रैल माह में किसानवाणी कार्यक्रम के अंतर्गत प्रसारण किये जाने वाले विषय एवं वार्ताकार तय किये जाएंगे।
समाचार
महिलाओं को दिया जाएगा लघु अवधि प्रशिक्षण
आवेदन 13 मार्च तक
बिलासपुर 03 मार्च 2023/संस्थान प्रबंधन समिति शासकीय महिला आईटीआई कोनी द्वारा महिलाओं के उत्थान के लिए रोजगार एवं स्वरोजगार मुखी शुल्क आधारित लघु अवधि प्रशिक्षण कोर्स में प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित किये गये है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 मार्च 2023 तक है। महिलाओं को ब्यूरी पार्लर, टेलर सिलाई मशीन, फैशन डिजाईनिंग, एकाउण्ट असिस्टेंट यूजिंग टेली विथ जीएसटी और जनरल ड्यूटी असिस्टेंट का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण 15 मार्च से शुरू होगा। प्रवेश हेतु आवेदन फार्म एवं अधिक जानकारी के लिए संस्था कार्यालय में संपर्क कर सकते है।
समाचार
प्रयास आवासीय विद्यालयों में प्रवेश के लिए ऑनलाईन आवेदन 29 मार्च तक
बिलासपुर 03 मार्च 2023/राजीव गांधी बाल भविष्य सुरक्षा योजना के तहत शैक्षणिक सत्र 2023-24 में प्रयास आवासीय विद्यालयों में कक्षा 9वीं में प्रवेश परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि 29 मार्च निर्धारित है। ऑनलाईन आवेदन भरने हेतु लिंकhttps://eklavya.cg.nic.in/PRSMS/Student-Admission-Detail है। इस योजना के तहत प्रदेश के अधिसूचित क्षेत्रों, आदिवासी उपयोजना क्षेत्र तथा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में स्थित शालाओं में अध्ययनरत प्रतिभावान विद्यार्थियों को कक्षा 9वीं से 12 वीं तक उत्कृष्ट स्कूली शिक्षा के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर पर मेडिकल एवं इंजीनियरिंग की प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होने हेतु सघन तैयारी कराई जाती है। इन्हीं उद्देश्यों की पूर्ति के लिए प्रयास आवासीय विद्यालयों की स्थापना की गई है।
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने बताया कि प्रयास आवासीय विद्यालयों में प्रवेश हेतु आवेदन भरने की अंतिम 29 मार्च रात्रि 12 बजे तक निर्धारित है। ऑनलाइन भरे गए आवेदन पत्र में त्रुटि सुधार 30 मार्च से 3 अप्रैल रात्रि 12 बजे तक और प्रवेश हेतु चयन परीक्षा 30 अप्रैल को सवेरे 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक निर्धारित है। आवेदन पत्र एवं अन्य जानकारी विभागीय वेबसाइट www.tribal.cg.gov.in पर तथा कार्यालयीन समय में कार्यालय सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास बिलासपुर से प्राप्त की जा सकती है।

समाचार
जन औषधि केन्द्रों से लोगों को जोड़ने निकाली गई पदयात्रा
बिलासपुर, 03 मार्च 2023/प्रदेश भर में चलाये जा रहे जन औषधि सप्ताह के अंतर्गत आज बिलासपुर में जन औषधि प्रतिज्ञा यात्रा निकाली गई। यह पदयात्रा जिला चिकित्सालय से सिम्स हास्पिटल तक निकाली गई। इस पदयात्रा को सिविल सर्जन डॉ. अनिल गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी के जिला समन्वयक श्री सौरभ सक्सेना ने बताया कि इस पदयात्रा के माध्यम से लोगों को जन औषधि केन्द्रों से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है और जन औषधि की गुणवत्ता और कम दर से लोगों को अवगत कराया जा रहा है, जिससे जन औषधि केन्द्र के माध्यम से कम दर में उपलब्ध कराई जा रही जेनरिक दवाईयों का अधिक से अधिक लोग उपयोग कर सकें और शासन की योजना का लाभ उठा सकें।
समाचार
जांजगीर चांपा में दो दिवसीय पेंशन निवारण शिविर 13 मार्च से
बिलासपुर, 03 मार्च 2023/लंबित पेेंशन प्रकरणों के निपटारे के लिए जांजगीर चांपा जिले के जिला कोषालय कार्यालय में 13 से 14 मार्च तक पेंशन निवारण शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर में संयुक्त संचालक कोष, लेखा एवं पेंशन बिलासपुर संभाग कार्यालय के अधिकारियों द्वारा जांजगीर चांपा जिले के विभिन्न कार्यालयों में लंबित पेंशन प्रकरणों की जांच कर उनका निराकरण किया जाएगा। साथ ही 31 दिसंबर 2020 के पूर्व के लंबित आपत्तिशुदा पेंशन प्रकरणों का प्राथमिकतापूर्वक निराकरण किया जाएगा। संयुक्त संचालक कोष, लेखा एवं पेंशन बिलासपुर संभाग ने कि सभी से शिविर का लाभ लेने कि अपील की है ख़बर की दुनिया में सबसे तेज ख़बर 36 गढ़ न्यूज
प्रदेश के सभी विकासखंड एवं जिले में संवाददाताओं की नियुक्ति की जा रही है
*नोट*
रायपुर,दुर्ग दंतेवाडा राजनांदगांव बस्तर अंबिकापुर कोरबा सिमगा जांजगीर-चांपा आदि जगहों में नियुक्त किया जाना है
इच्छुक संपर्क करें
*मोहम्मद नज़ीर हुसैन*
9754493341
www.Khabar 36ghar.in…..

ख़बर की दुनिया में सबसे तेज ख़बर 36 गढ़ न्यूज
प्रदेश के सभी विकासखंड एवं जिले में संवाददाताओं की नियुक्ति की जा रही है
*नोट*
रायपुर,दुर्ग दंतेवाडा राजनांदगांव बस्तर अंबिकापुर कोरबा सिमगा जांजगीर-चांपा आदि जगहों में नियुक्त किया जाना है
इच्छुक संपर्क करें
*मोहम्मद नज़ीर हुसैन*
9754493341
www.Khabar 36ghar.in…..