बिलासपुर-खम्हरियां

कुल की फातेहा में देश की एकता, अखंडता के लिए मांगी दुआ, आंखों में आसूं उठे हजारों हाथ लबों ने आमीन की सदा बुलंद की

Mohammad Nazir Hussain Bilaspur chattisgarh

यह देश वलियों,संतों का है, हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई सभी धर्मों का देश,भाईचारा सद्भावनाओं का देश है:- सैय्यद जाहिर आगा

@ दादी अम्मा दरगाह का तीन दिवसीय सालाना उर्स का हुआ समापन,जुटे हजारों जायरीन, मांगी दुआएं

बिलासपुर/खम्हरियां ख़बर 36 गढ़ न्यूज:-सूफी-संत हजरत बाबा सैय्यद इंसान अली शाह के वालिदैन बेगम बी साहिबा दादी अम्मा दरगाह खम्हरियां का तीन दिवसीय 36 वां सालाना उर्स का रविवार को कुल की फातेहा के बाद समापन हुआ जंहा 26 अप्रैल से 28 अप्रेल तक आयोजित दादी अम्मा दरगाह खम्हरियां के तीन दिवसीय सालाना उर्स में हर जाति धर्म के लोग देश के कोने-कोने से पहुंचे। उर्स के दौरान तकरीर, नात, कव्वाली का आयोजन किया गया उर्स के अंतिम दिन सुबह 8 बजे कुरआन खानी के बाद दस्तारबंदी व मोमेंटो से सम्मानित किया गया। इसके बाद नाते पाक से रंग की महफ़िल में अपना कलाम प्रस्तुत किया सुबह 11:30 बजे मुस्लिम समाज के बड़े धर्मगुरु हजरत अल्लामा मौलाना सैय्यद मोहम्मद ज़ाहिर आगा कादरी साहब क़िब्ला बिलासपुर (छ,ग,) ने कुल की फातेहा पढ़ी और दुआ मांगी। हजरत ज़ाहिर साहब ने देश की एकता और अखंडता कायम रखने तथा अनेक से एक बनकर रहने की दुआ मांगी। इस दौरान दादी अम्मा साहिबा के दरगाह की ओर दुआ के लिए उठे हजारों जायरीनों ने हाथ उठाकर अपने लबों से सुम्मा आमीन की सदा बुलंद की। धर्मगुरु ने उर्स में आए हुए लोगों की सेहत,कामयाबी व बेहतर भविष्य की कामना करते हुए सभी के सलामती की दुआ मांगी इस मौके पर खम्हरियां मस्जिद के मुतवल्ली व सरपरस्त मोहम्मद खान दरोगा गौटिया साहब,नवाब खान साहब गौंटिया, शाही नुरानी मस्जिद के इमाम हाफिज मोहम्मद हसन अशरफी साहब, हाफिज मोहम्मद रिजवान साहब,दरगाह के खादिम अब्दुल वहाब खान,इबरार खान, फिरोज खान, सैय्यद जौहर अली,अशद खान एवं इशाक खान,मोहम्मद आरिफ सेठ जमजम,मोहम्मद नज़ीर हुसैन, महफूज़ अली, मेराज अंसारी, मौलाना मुर्तजा साहब,कासीम अंसारी, ,लुतरा खादीम मोहम्मद उस्मान, हाजी अनवारूल हक,सै,अब्दुल गफ्फार, इंसान अली (बब्बू), लियाक़त खान, इकबाल खान,शौकत हबीबी लुतरा, आबिद अहमद, अनवर कुरैशी, नजीरूद्दीन,मोहम्मद नज़र,नकुल सिंह,महावीर कश्यप,सादब ख़ान, आजाद खान,राजा खान,अरशद खान, सफकत खान स्थानीय व क्षेत्र के लोग मौजूद रहे
[1/5, 8:07 pm] najirkhan095: न्यूज लगाने की कृपा करें

Back to top button
error: Content is protected !!