रायपुर

राज्य हज कमेटी की सामान्य सभा आयोजित हुई



Byमोहम्मद नज़ीर हुसैन बिलासपुर

राज्य हज कमेटी की बैठक में पहुंचे चेयरमैन व सदस्य चर्चा करते हुए

हज यात्रीयों को अधिक से अधिक सुविधाएँ उपलब्ध कराने हेतु हज व्यवस्थाओं का निर्धारण किया गया

रायपुर ख़बर 36 गढ़ न्यूज 04 मार्च शनिवार

छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी के चेयरमैन मोहम्मद असलम खान की अध्यक्षता में राज्य हज कमेटी की सामान्य सभा आयोजित हुई बैठक में वार्षिक एक्शन प्लान अनुसार प्रदेश में हज व्यवस्थाओं का संपादन एवं राज्य से जाने वाले हज यात्रीयों को अधिक से अधिक सुविधाएँ उपलब्ध कराने हेतु हज व्यवस्थाओं का निर्धारण किया गया। बैठक में हज कमेटी के चेयरमैन मोहम्मद असलम खान, सदस्य मौलाना कारी सैयद अशफाक अहमद अंजुम, मौलाना डॉ कारी इमरान अशरफी, मौलाना असगर मेहदी, श्री इमरान खान,श्री अफ़रोज़ अंजुम,श्री मोहम्मद इमरान,डॉ श्रीमती रुबीना अल्वी, श्री हाजी अब्दुल रज्जाक खान, सचिव श्री साजिद मेमन उपस्थित रहे।

: ख़बर की दुनिया में सबसे तेज ख़बर 36 गढ़ न्यूज

प्रदेश के सभी विकासखंड एवं जिले में संवाददाताओं की नियुक्ति की जा रही है
नोट
रायपुर,दुर्ग दंतेवाडा राजनांदगांव बस्तर अंबिकापुर कोरबा सिमगा जांजगीर-चांपा आदि जगहों में नियुक्त किया जाना है

इच्छुक संपर्क करें
मोहम्मद नज़ीर हुसैन
9754493341

www.Khabar 36ghar.in…..

Back to top button
error: Content is protected !!