प्रदेश की बजट में,भूपेश सरकार ने सभी वर्गों का रखा है ध्यान- जयंत मनहर,

Byमोहम्मद नज़ीर हुसैन बिलासपुर

बिलासपुर ख़बर 36 गढ़ एडिटर 6 मार्च सोमवार 2023
बिलासपुर: भूपेश बघेल सरकार ने बजट पेश करते हुए छत्तीसगढ़ के सभी वर्गों का ध्यान रखा है, इस बजट में राज्य सरकार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं,स्वच्छता कर्मियों, स्वास्थ्य कर्मियों, होमगार्ड के जवानों के साथ-साथ, 101 नए आत्मानंद विद्यालय,23 नवीन महाविद्यालय, 4 मेडिकल कॉलेज सहित ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास के लिए नवीन घोषणा, अधोसंरचना विकास मद के लिए पर्याप्त राशि की घोषणा एवं कोटवारों के मानदेय में वृद्धि, वृद्धावस्था, बेसहारा पेंशन में राशि में वृद्धि कर, किसी प्रकार के नए कर नहीं लगा कर,सभी वर्गों का ध्यान रखा है, चुनाव के समय नारा लगाया जाता था,भूपेश है तो भरोसा है, इस वाक्य को भूपेश बघेल सरकार ने चरितार्थ किया है,यह बातें मस्तूरी-सीपत क्षेत्र के कांग्रेस नेता जयंत मनहर ने भूपेश बघेल के द्वारा पांचवी बार प्रस्तुत किए बजट के दौरान अपने प्रतिक्रिया में व्यक्त किया है, उन्होंने यह भी कहा कि भूपेश बघेल सरकार ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को उन्नत बनाने एवं छत्तीसगढ़ के सर्वांगीण विकास हेतु इस बजट में अनेकों प्रावधान किए हैं

कोटवारों के मानदेय में वृद्धि, वृद्धावस्था, बेसहारा पेंशन में राशि में वृद्धि कर, किसी प्रकार के नए कर नहीं लगा कर,सभी वर्गों का ध्यान रखा है,