बिलासपुर
बिलासपुर कोरबा मुख्य मार्ग खम्हरियां में डोम पाइप रख दिया गया है,राहगीर हो रहें हैं परेशान

मोहम्मद नज़ीर हुसैन बिलासपुर
ब्रैकिंग न्यूज

होली पर्व पर इस प्रकार से होली नहीं मनाया जाता है किसी को परेशान कर के वहीं होली दहन के रात्रि में असमाजिक तत्वों के द्वारा बिलासपुर कोरबा मुख्य मार्ग खम्हरियां में डोम पाइप को सड़कों पर रख दिया गया है जिससे आने जाने वाले राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा
