बिलासपुर
विशाल रक्तदान शिविर 28 मार्च को खम्हरियां में

Byमोहम्मद नज़ीर हुसैन बिलासपुर

अत्यंत हर्ष का विषय है कि चैत्र नवरात्र के पावन अवसर पर ग्राम खम्हरिया में दिनांक 28 मार्च दिन मंगलवार को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें आप सभी क्षेत्रवासी सादर आमंत्रित हैं 28 मार्च समय प्रात 9.00 बजे से शाम 5.00 तक स्थान ग्राम पंचायत खम्हरिया,जिला बिलासपुर (छ.ग.)
—— आपका रक्त किसी को जीवनदान दे सकता है रक्त अमूल्य है इसका दान जरूर करें आयोजक समस्त ग्रामवासी खम्हरिया,ऊनी, मड़ई,कुकदा,सोंठी,बिटकुला,लूतरा, धनिया परिक्षेत्र एवं युवा संगठन कुली
