राज्यपाल श्री विश्वभूषण हरिचंदन 28 मार्च को रहेंगे बिलासपुर प्रवास पर

Byमोहम्मद नज़ीर हुसैन बिलासपुर
बिलासपुर 27 मार्च 2023/राज्यपाल महामहिम श्री विश्वभूषण हरिचंदन 28 मार्च को बिलासपुर प्रवास पर रहेंगे। वे अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के चौथे दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। राज्यपाल 28 मार्च को सवेरे 10.10 बजे पुलिस परेड ग्राउंड हेलीपेड रायपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर सवेरे 10.40 बजे पंडित सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय स्थित हेलीपेड पहुंचेंगे। इसके पश्चात वे सवेरे 11 बजे अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय में इंडियन रेडक्रास सोसायटी के कार्यक्रम और विश्वविद्यालय के चौथे दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। कार्यक्रम पश्चात हेलीकॉप्टर द्वारा वे दोपहर 1.35 बजे पुलिस परेड ग्राउंड हेलीपेड रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
समाचार
लेखन सामग्री की खरीदी हेतु निविदा 10 अपै्रल तक
बिलासपुर, 27 मार्च 2023/कलेक्टर कार्यालय, स्टेशनरी शाखा द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 में कार्यालयीन उपयोग संबंधी लेखन सामग्री स्थानीय बाजार से क्रय करने हेतु न्यूनतम दर निर्धारण करने स्थानीय विक्रेताओं से 10 अप्रैल 2023 दोपहर 3 बजे तक मोहरबंद निविदा आमंत्रित की गई है। निविदा के संबंध में अधिक जानकारी कलेक्टर कार्यालय के स्टेशनरी शाखा से कार्यालयीन समय में प्राप्त कर सकते हैं।
समाचार
तार मिस्त्री परीक्षा हेतु आवेदन 30 अप्रैल तक
बिलासपुर, 27 मार्च 2023/संभागीय अनुज्ञापन समिति (विद्युत) द्वारा तार मिस्त्री परीक्षा जुलाई माह में आयोजित किया जाएगा। जिसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2023 तक है। आवेदन पत्र प्राप्त करने एवं अधिक जानकारी के लिए बिलासपुर, मुंगेली, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, कोरबा, जांजगीर-चांपा एवं सक्ती जिले के इच्छुक आवेदनकर्ता कार्यालय, कार्यपालन अभियंता (विद्युत सुरक्षा) एवं संभागीय विद्युत निरीक्षक बिलासपुर, प्रथम तल यूडीएम हॉस्पिटल बिल्डिंग, होमगार्ड कैम्पस के पास कुदुदण्ड से प्राप्त कर सकते है।