सात वर्षीय मोहम्मद आहिल ने रखा रोजा,मांगी अमन चैन की दुआं

Byमोहम्मद नज़ीर हुसैन बिलासपुर
बिलासपुर ख़बर 36 गढ़ न्यूज 01-अप्रैल 2023:- ख़ुदा की इबादत छोटे बड़े बुजुर्ग महिला सभी करते हैं जंहा इस माहें रमजानुल मुबारक में सात साल के उम्र में मासूम मोहम्मद आहिल ने अकीदत से भूख प्यास को दरकिनार करते हुए रमजान शरीफ का पहला रोजा रखा
वहीं मुस्लिम समाज के इस मुबारक महीना रमजान में रोजा रखने वालों पर अल्लाह की रहमत,बरकत की बारिश होती है जंहा माना जाता है कि रमजान के महीने में अल्लाह ताला हर एक नेकी के बदले कई नेकियों का सवाब देते हैं! रमजान महीना मुस्लिम समाज के लिए मुबारक महीना है जहां रोजा बड़ों के साथ-साथ छोटे बच्चों में भी रोजें रखने की होड़ लगी आगे बताते चलें कि आहिल ने बड़ी जिम्मेदारी के साथ रोजा रखा साथ ही नमाज अदा की वहीं उनकी जिंदगी का भी यह पहला रोजा रहा 7 वर्षीय के मोहम्मद आहिल ने जैसे कि कुछ दिनों से ही घर में चर्चा रही कि रमजान माह आने का है तो दिल में रोज़ा रखने का एहसास होने लगा कि रमजान उल मुबारक महीने में माता-पिता के साथ माहे रमजान का रोजा मैं भी रखूंगा और अपने पिता मोहम्मद आदिल के साथ ही नमाज को अदा किया शाम को सूरज ढलने बाद (मगरिब) के अंजान होने पर अपने परिवारों के साथ इफ्तार रोज़ा खोला गया और अल्लाह ताआला से हाथ उठा कर देश प्रदेश के अमन-चैन खुशहाली की दुआ मांगी और खुशी से उछलने लगा आहिल के रोज़ा रखने पर छोटी बहन अलाइना दादा दादी अम्मी चाचा चाची सभी ने मुबारकबाद बधाई दी साथ में उपहार दिए