बिलासपुर

दिव्यांग खिलाड़ी अभिजीत के सपने को साकार करने उद्योगपति श्री अग्रवाल ने की 51 हजार रूपये की मदद

ByMohammad Nazir Husain (chif editor)

एडीएम ने सौंपा माता श्रीमती सखुजा को चेक
बिलासपुर, 6 अप्रैल 2023/शहर के 17 वर्षीय दिव्यांग युवा खिलाड़ी अभिजीत सखुजा ने राष्ट्रीय पैराबैडमिंटन चैम्पियनशीप में स्वर्ण पदक जीतकर छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित किया है। श्री अभिजीत मई 2024 में पेरिस में आयोजित पैरालिम्पिक में हिस्सा लेना चाहते है। उनके इस सपने को साकार करने के लिए शहर के उद्योगपति एवं समाज सेवी श्री मनोज अग्रवाल ने पहल की है। श्री अग्रवाल ने अभिजीत को 51 हजार रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान करते हुए चेक जिला कलेक्टर श्री सौरभ कुमार को सौंपा, जिसे एडीएम श्री आर.ए.कुरूवंशी ने अभिजीत की माता श्रीमती सुदीक्षा सखुजा को आज जिला कार्यालय में सौंपा। अभिजीत फिलहाल पेरिस में होने वाले पैरालिम्पिक के लिए लखनऊ में बैडमिण्टन की ट्रेनिंग ले रहे है। एडीएम ने राष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन के लिए अभिजीत और उनकी माता को बधाई और शुभकामनाएं दी है। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि अभिजीत अपने उम्दा खेल प्रदर्शन से आगे भी इसी प्रकार छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित करेंगे।



समाचार
कर्मचारी डाटा बैस तैयार करने तकनीकी कर्मचारियों को दिया गया प्रशिक्षण
बिलासपुर, 06 अप्रैल 2023/

राज्य विधानसभा के आम निर्वाचन 2023 की तैयारियों के संबंध में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रायपुर द्वारा मतदान दलों के गठन हेतु कर्मचारी डाटा बेस तैयार करने के लिए कर्मचारी डेटा प्रविष्टि साफ्टवेयर का निर्माण किया गया है। जिला कार्यालय के मंथन सभाकक्ष में आयोजित प्रशिक्षण में साफ्टवेयर में डेटा संबंधी प्रविष्टियों के लिए जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर द्वारा सभी विभागों के तकनीकी कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती ललिता भगत ने विभागों के नोडल अधिकारियों एवं तकनीकी कर्मचारियों सेे डेटा की सही-सही प्रविष्टि करने के साथ ही प्रविष्टि कार्य 15 दिनों की समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश दिए है

Back to top button
error: Content is protected !!