बिलासपुर

हज़रत बाबा सैय्यद इंसान अली शाह का 64 वा सालाना उर्स का परचम कुशाई के साथ हुआ आगाज़

सदभावना का प्रतीक चादर पेश कर देश प्रदेश के खुशहाली अमन चैन की दुआ मांगी गई

________________________________
लुतरा शरीफ ख़बर 36 गढ़ न्यूज़

शंहेशाहे छत्तीसगढ़ के नाम से मशहूर सुफी संत हज़रत बाबा सैय्यद इंसान अली शाह लुतरा शरीफ का पांच दिवसीय 64 वां सालाना उर्स मुबारक के पहले दिन दरगाह के सामने सदभावना का प्रतीक चादर पेश कर देश प्रदेश के खुशहाली अमन चैन की दुआ मांगी गई जंहा आज परचम कुशाई के साथ उर्स का आगाज़ किया गया साथ ही हजरत बाबा सैय्यद इंसान अली शाह के 11 से 15 नवम्बर 2022 के सालाना उर्स का आगाज परचम कुशाई से किया गया 64 वां सालाना उर्स में दूर दूर से आऐ हुए जायरिन वहीं

प्रसिद्ध लुतरा शरीफ बाबा के दरगाह से कोई भी खाली हाथ नहीं जाता, ऐसी मान्यता है कि बाबा के मजार में मत्था टेकने वालो की मनौतिया अवश्य पूरी होती है। सभी धर्मो के अनुयायी यहाँ आकर अपनी मनौतिया के लिए चादर चढ़ाते है । इस कारण यह लुतरा शरीफ अंचल में आस्था के केंद्र के रूप में प्रसिद्ध है
*शाही संदल चादर लेकर पहुंचे दादी अम्मा दरगाह*

सालाना उर्स के पहले दिन बाबा साहब के दरबार से शाही संदल चादर लेकर पहुंचे दादी अम्मा के दरबार में जंहा जुलुस के शक्ल में निकाली गई संदल चादर में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा

उर्स में वन प्रर्यावरण उधान में जायरीनों के लिए शौचालय का किया शुभारंभ

वन विभाग बिलासपुर के द्वारा निर्मित कराया गया शौचालय बाथरूम का निर्माण कार्य पूर्ण होने से जायरीनों की सुविधा उपलब्ध की गई है जंहा आज 64 वां सालाना उर्स पर सीपत तहसीलदार राहुल कौशिक के हाथों शौचालय का शुभारंभ किया साथ में जनपद सदस्य प्रतिनिधि लक्ष्मी साहू,लुतरा सरपंच प्रतिनिधि संतोष गंधर्व सोठी सर्किल डिप्टी रेंजर अब्दुल हफीज ख़ान रहे वहीं बाबा सैयद इंसान अली शाह के दरबार में आने वाले श्रद्धालुओं के सुविधाएं को ध्यान में रखते हुए वन विभाग ने बेहतरीन कार्य किए गए हैं इस मौके पर पंचायत के पदाधिकारी उप सरपंच कृष्ण कुमार,अब्दुल गफ्फार,मोहम्मद कासिम,नशरत खान,अब्दुल शहनावाज मेमन, कार्तिक मेरावी, राजकलेश कैवर्त, साहिल खान,रोहित कुमार,अयोध्या कैवर्त,एजाज खान, अजहर ख़ान,एंव वन प्रर्यावरण उधान समिति के पदाधिकारी सदस्य आदि मौजूद रहे

Back to top button
error: Content is protected !!