सीपत

आरोपी ने पीडिता से जबरदस्ती किया  शारीरिक शोषण, आरोपी गिरफ्तार

Mohammad Nazir Hussain sipat NTPC


थाना-सीपत जिला-बिलासपुर
दिनांक 20.07.2024

अपराध क्रमांक – 341/2024 धारा – 64(1) बीएनएस
@ सीपत पुलिस ने बलात्कारी को धर दबोचा


@ आरोपी के द्वारा पीडिता के साथ जबरदस्ती किया था शारीरिक शोषण
गिरफ्तार आरोपी- कौषल पटेल उर्फ झीथरा बैगा उर्फ चमरा पटेल पिता स्व समेलाल पटेल उम्र 55 साल निवासी दर्राभाठा सिदार मोहल्ला थाना सीपत जिला बिलासपुर

सीपत ख़बर 36 गढ़ न्यूज: मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि 19 जुलाई 2024 को प्रार्थिया/पीडिता द्वारा थाना सीपत में आरोपी कौशल पटेल के द्वारा पीडिता के साथ जबरदस्ती शारीरिक शोषण करने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराने पर अपराध दर्ज कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा तत्काल आरोपी की धर पकड करने के निर्देश पर, थाना प्रभारी सीपत के नेतृत्व में टीम तैयार कर त्वरित कार्यवाही करते हुए,आज दिनांक 20.07.2024 को आरोपी को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी निलेष कुमार पांडेय, उप निरीक्षक संतरा चैहान, सहायक उप निरीक्षक धर्मेंद्र यादव, प्र आर कौषल प्रसाद, आरक्षक लक्ष्मण चंद्रा, नितिष कष्यप, आकाष मिश्रा, मनहरण सिंह, दिनेष पटेल, महिला आरक्षक ज्योति जगत का विशेष योगदान रहा।

Back to top button
error: Content is protected !!