ब्लॉक कांग्रेस सीपत में जय भारत सत्याग्रह के तहत हाट बाजारों में नुक्कड़ सभा का आयोजन

ByMohammad Nazir Husain (chif editor)

खम्हरियां बाजार में 18 अप्रैल को होगा जय भारत हाट बाजार कार्यक्रम
खम्हरियां :- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार और प्रदेश कांग्रेस कमेटी & जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देश में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सीपत के तत्वाधान में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र धीवर ने बताया कि जय भारत सत्याग्रह के तहत हाट बाजारों में नुक्कड़ सभा आयोजन को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियां व कार्यकर्ताओं से रायशुमारी की गई सत्याग्रह आंदोलन के तहत नुक्कड़ सभा का आयोजन प्रस्तावित है

18 अप्रैल मंगलवार को पोंडी बाजार 20 अप्रैल गुरुवार खम्हरिया बाजार
21 अप्रैल शुक्रवार दर्राभांठा बाजार 22 अप्रैल शनिवार को खांडा बाजार 23 अप्रैल रविवार को कुकदा बाजार का चयन किया गया कांग्रेस कमेटी के इस कार्यक्रम में नेता कार्यकर्ता बूथ अध्यक्षों आदि मौजूद रहेंगे