बिलासपुर

स्वास्थ्य एवं वाणिज्य कर मंत्री श्री सिंहदेव ने जीएसटी भवन का किया निरीक्षण

Mohammad Nazir Husain (chif editor) khabar 36 ghar


जुनैद खान बिलासपुर की रिपोर्ट ख़बर 36 गढ़ 19 अप्रैल 2023/स्वास्थ्य एवं वाणिज्यिक कर मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव ने आज बिलासपुर प्रवास के दौरान तिफरा यदुनंदन नगर में नवनिर्मित जीएसटी कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान विभिन्न कक्षों में जाकर अधिकारियों एवं कर्मचारियों से कार्यों और गतिविधियों की जानकारी ली और उन्हें आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही कार्यालय की व्यवस्था और वहां उपलब्ध सुविधाओं का भी जायजा लिया। इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री श्री सिंहदेव ने कहा कि नवनिर्मित भवन के बनने से यहां के स्टाफ को अच्छा माहौल और सुविधाएं मिला है। इससे अधिकारी एवं कर्मचारी बेहतर ढंग से कार्य का संपादन कर पाएंगे। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री श्री सिंहदेव को जी.एस.टी. बिलासपुर के विशेष आयुक्त श्री टी.एल. ध्रुव ने जी.एस.टी. कार्यालय के कार्यों की विस्तार से जानकारी दी।

Back to top button
error: Content is protected !!