बिलासपुर

स्कूटी सवार शिक्षिका की पिकअप की ठोकर से हुईं मौत

Mohammad Nazir Husain (chif editor) khabar 36 ghar

जुनैद खान बिलासपुर की रिपोर्ट ख़बर 36 गढ़ 19 अप्रैल 2023

बिलासपुर – तोरवा उस्लापुर से स्कूटी में दरीघाट स्कूल जा रही शिक्षिका सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने अपनी चपेट में ले लिया जिससे गंभीर रूप से घायल शिक्षाकl की मौत हो गई मlमले में पुलिस ने पिकअप को जब्त कर चालक को हीरासत में लेकर कार्यवाही में जुट गई है मिली जानकारी के अनुसlर उस्लापुर निवासी रीता सिदार दर्रीघाट स्कूल में शिक्षिका है जो सुबह स्कूटी क्रमांक CG10AQ 3573 में उसलापुर से पढाने दरीघाट स्कूल जा रही थी तभी रास्ते में लाल खदान गायत्री मंदिर के पास मस्तूरी की ओर से आरही तेज रफ़्तार पिकअप क्रमांक CG11AA7913 ने उन्हे सामने से अपनी चपेट में ले लिया जिसे शिक्षिका की मौत हो गई जिससे मौके पर मौजुद आस पास के लोगो ने तत्काल अस्पताल पहुचाया जहां चिकित्सको ने उन्हें मृत घोसित कर दिया

Back to top button
error: Content is protected !!