जिले के कलाकारों को मिलेगी छात्रवृत्ति योजना का लाभ

Mohammad Nazir Husain (chif editor) khabar 36 ghar
बिलासपुर, 19 अप्रैल 2023
राज्य के विविध लोक कलाओं नृत्य-संगीत, लोक नाट्य, लोकगाथा, छत्तीसगढ़ी गायक, वाद्ययंत्र वादक, शिल्पकार, छत्तीसगढ़ पाक कला, छत्तीसगढ़ सौंदर्यकला के कार्यशील कलाकारों के सरंक्षण, संवर्धन एवं कला दलों के प्रोत्साहन हेतु छत्तीसगढ़ शासन द्वारा मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना एवं राज्य के होनहार आर्थिक रूप से कमजोर युवा कलाकारों को उच्च प्रशिक्षण एवं शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करने छात्रवृत्ति योजना संचालित की जा रही है। संस्कृति विभाग रायपुर द्वारा अन्य योजनाएं भी संचालित है, जिसका अवलोकन विभागीय वेबसाईट www.cgculture.in पर करके अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है।
अर्थाभावग्रस्त होनहार युवा कलाकार एवं छात्रों के लिए छात्रवृत्ति योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर होनहार युवा कलाकारों को 6 विधाओं लोक एवं पारंपरिक जनजातीय कलाएं, शास्त्रीय संगीत, शास्त्रीय नृत्य तथा नृत्य संगीत, रंगमंच, दृश्य कला एवं सुगम शास्त्रीय संगीत में छात्रवृत्ति दिए जाएंगे। यह छात्रवृत्ति 1 वर्ष के लिए देय होगी। स्तर अनुसार मासिक छात्रवृत्ति 5, 8 एवं 10 हजार प्रदान किये जाएंगे।
इसी प्रकार मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना के माध्यम से राज्य केे लोक कलाकारों एवं दलों को प्रोत्साहित किया जाएगा। इसमें नृत्य-संगीत, लोक नाट्य, लोकगाथा, छत्तीसगढ़ी गीतकार के लिए 24 हजार, वाद्ययंत्र वादक को 18 हजार, शिल्प कलाकार को 15 हजार, छत्तीसढ़ी पाक कला विधा के लिए 12 हजार एवं छत्तीसगढ़ सौन्दर्यकला विधा के लिए 12 हजार रूपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इन दोनों योजनाओं के आवेदन के संबंध में अधिक जानकारी विभाग द्वारा समय-समय पर दैनिक समाचार पत्रों तथा संचालनालय के सूचना पटल, सोशल मीडिया एवं वेबसाईट www.cgculture.in के माध्यम से सूचना प्रसारित किये जाएंगे।