ट्रेफिक पुलिस की बुलेट सालेंसर पर प्रभावी कार्यवाही
Mohammad Nazir Husain (chif editor) khabar 36 ghar

मॉडिफाई साइलेंसर वाले वाहनों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही

junaid khan bilaspur Ripotar khabar 36garh news 25-4-2023
बिलासपुर पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश में यातायात पुलिस बिलासपुर द्वारा मॉडिफाई साइलेंसर वाले वाहनों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है
इसी कड़ी में आज यातायात के उप पुलिस अधीक्षक श्री संजय साहू ने शहर के अलग-अलग क्षेत्रों से 21 मॉडिफाई साइलेंसर लगे बुलेट वाहनों को यातायात थाना खड़ी की गई।
सभी वाहनों के साइलेंसर की जांच मैकेनिक से कराने पश्चात मोडिफाई साइलेंसर निकलवा कर, कंपनी की वैध ओरिजिनल साइलेंसर लगाया गया एवं मॉडिफाई साइलेंसर को जप्त कर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा के तहत चालान काटा गया
मॉडिफाई साइलेंसर पर कार्यवाही लगातार शहर में चलाई जाएगी जिससे आम नागरिकों को इस से निजात मिल सकेगी
