सीपत क्षेत्र से मदीना शरीफ हज उमरा के लिए उस्मान गनी सहित तीन लोग हुएं रवाना

Mohammad Nazir Husain (chif editor)

बिलासपुर ख़बर 36 गढ़ न्यूज 27 अप्रैल 2023:- मुस्लिम समुदाय के लोगों में मदीना शरीफ हज उमरा में एक बेहतरीन मुकाम हैं जिसे हर मुसलमान की दिली तमन्ना है कि हज उमरा में जाने का मौका मिलें जंहा सीपत क्षेत्र ग्राम पंचायत पोड़ी निवासी डॉ.मोहम्मद उस्मान गनी साहब, संजीदा परवीन एवं मंचखंडा निवासी शाहिद खान जिले से मुस्लिम साथियों के साथ शिवनाथ एक्सप्रेस से नागपुर जंहा बाबा ताजुद्दीन दरगाह शरीफ में जियारत करेंगे वहीं शनिवार को मदीना शरीफ हज उमरा के लिए रवाना होंगें इस के पूर्व आज सुन्नी मुस्लिम जमात पंधी हज उमरा में जाने वाले साथियों का फूल मालाओं के साथ गर्मजोशी से इस्तेकबाल किया गया इस मौके पर सदर गुलाम मुस्तफा,इमाम अय्यूब रज़ा,हाजी शमशेर खान मोहम्मद नज़ीर हुसैन सदर हनीफ खान सुन्नी मुस्लिम जमात लगरा मुराद भाई युनुस रज़ा गतौरा फिरोज खान व मुस्लिम जमात आदि मौजूद रहे
