मुंगेली
मुंगेली जिले में पांच वर्ष से फरार चल रहे आरोपियों को जरहागांव पुलिस ने किया गिरफ़्तार


khabar 36 ghar news in mugali

*मुंगेली , पांच वर्ष से फरार चल रहे आरोपियों को जरहागांव पुलिस ने किया गिरफ़्तार* …
————————
मुंगेली {मोहम्मद जुनैद खान }- मुंगेली जिले के जरहागांव थाने मे अपराध क्रमांक 59/18 धारा 294 ,506 ,323 , भादावीं का आरोपी मोंटू (उर्फ) रघुवीर बंजारे पिछले 5 वर्ष से फरार चल रहा था जिसकी गिरफ़्तारी हेतु माननीय न्यायलय न्यायिक मेजिस्ट्रेड प्रथम श्रे मुंगेली दवारा स्थाई गिरफ़्तारी वारंट जारी किया गया था जिस पर जरहागांव पुलिस ने मुखबीर की सूचना के आधार पर पकडने में सफ़लता हासिल हुई पुलिस द्वारा आरोपी को पकड़ कर विधिवत् माननीय न्यायलय मे पेश किया गया