बिलासपुर

सांदीपनी एकेडमी द्वारा भूतपूर्व विद्यार्थी व मिलन समारोह का किया आयोजन

Mohammad Nazir Husain (chif editor) khabar 36 ghar


बिलासपुर:- सांदीपनी एकेडमी पेंड्री मस्तूरी बिलासपुर छत्तीसगढ़ के शिक्षा विभाग के द्वारा ALUMNI MEETING का आयोजन दिनांक 27 अप्रैल 2023 को प्रात: 10: 30 बजे ऑडिटोरियम में किया गया कार्यक्रम में 2017 से 2021 के पास आउट बच्चों को बुलाया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ रीता सिंह द्वारा की गई तथा सहायक प्राध्यापक श्री हरीश रजक व सहायक प्राध्यापक सुश्री लीलावती पटेल की देखरेख में कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ तथा मंच का संचालन सुश्री श्रीति मजूमदार के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजन व स्वागत गीत के द्वारा भूतपूर्व छात्रों का तिलक करके किया गया ALUMNI MEETING रखने का उद्देश्य महाविद्यालय से पास आउट हुए बच्चों को महाविद्यालय से पुनः जोड़ना व उनकी वर्तमान स्थिति, प्रगति व विकास को जानना और सहयोग प्रदान करना था । कार्यक्रम के अंतर्गत B.Ed द्वितीय वर्ष के बच्चों के द्वारा नृत्य व गायन की प्रस्तुति की गई । कार्यक्रम में सम्मिलित हुए सभी भूतपूर्व छात्रों ने अपने अनुभव महाविद्यालय के साथ साझा किए व वर्तमान में किस प्रकार से उनकी शिक्षा सहायक सिद्ध हुई व महाविद्यालय में बिताए हुए अपने यादगार अनुभव साझा किए। मीटिंग रखने का हमारा उद्देश्य यही था कि हम अपने छात्रों के उज्जवल भविष्य में सहयोग कर सके व उनकी मंगल कामना कर सके कार्यक्रम में यू जी विभाग के प्राचार्य डॉ नीरज कुमार खरे तथा शिक्षा विभाग के सहा प्रा सुश्री दीप्ति सिंह राठौर सहा प्रा श्री ताराचंद तिवारी सहा प्रा श्री मुकेश खुटले, सहा प्रा श्रीमती सुचित्रा डे,सहा प्रा श्रीमती सुधा गोयल व महाविद्यालय के अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!